3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में अमेरिकी और इजरायल उत्पादों का बहिष्कार मौलाना कल्बे जवाद ने की अपील

लखनऊ में बड़े पैमाने में निकाली जा रही तिरंगा रैली , संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जनता से की अपील, दिया जवाब।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 28, 2023

 फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे

फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे

मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने गाजा पर जारी इजरायली बर्बरता और निर्दोष फिलिस्तीनियों के नरसंहार की कड़ी निंदा की है। मौलाना ने कहा कि इजरायल की जंग हमास के साथ है, फिर भी इजराइल मासूम और मज़लूम फिलिस्तीनियों पर ज़ुल्म और बर्बरता कर रहा है।

अमेरिकी और इजरायली उत्पादों का बहिष्कार

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि मज़लूमों का नरसंहार बंद हो सके। इसके साथ ही अमेरिकी और इजरायली उत्पादों के बहिष्कार करने की भी अपील की, ताकि उन पर आर्थिक चोट की जा सके। मौलाना ने कहा कि इस बहिष्कार से उन्हें आर्थिक तौर पर हराया जा सकता है।

फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे

मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी जुमे की नमाज़ के बाद आसिफी मस्जिद में नमजिय़ों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी बंद करना और ग़ाज़ा तक पहुंचने वाली मानवीय सहायता के रास्ते में बाधाएं पैदा करना युद्ध के नियमो का स्पष्ट उल्लंघन है, लेकिन दुनिया इस कू्ररता पर चुप है। मौलाना ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग मज़लूम फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं, यहां तक कि यहूदियों ने भी इजऱायली बर्बरता के खिलाफ व्हाइट हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

मौलाना बोले - हमारा देश मज़लूम फिलिस्तीनियों के साथ
इससे पता चलता है कि हर देश के लोग इजरायल की बर्बरता के खिलाफ और मज़लूम फिलिस्तीनी लोगों के साथ है। मौलाना ने कहा कि हमारी सरकार ने गाजा के मज़लूम लोगों के लिए जो मानवीय सहायता भेजी है, उससे साफ पता चलता है कि हमारा देश आज भी मज़लूम फिलिस्तीनियों के साथ खड़ा है।

तिरंगा रैली में संघ प्रचारक

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम । तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार हुए शामिल । पाकिस्तान के क़ब्ज़े से पीओके आज़ाद कराने के लिए कार्यक्रम ।लखनऊ के क्राइस्ट चर्च हजरतगंज में हुआ कार्यक्रम ।