CAA नोटिफिकेशन के बाद लखनऊ में पुलिस अलर्ट, पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट,भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे अधिकारी,कुछ देर में CP एस बी शिरडकर पहुंचेंगे पुराने लखनऊ,सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सी पी ने दिए निर्देश।
मौलाना का बयान——
CAA पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान हमारे जो कानून के जानकार हैं, वह पहले इस पर स्टडी करेंगे, फिलहाल जो जिम्मेदार है उनकी तरफ से यह बयान आया है कि किसी की नागरिकता नहीं जाएगी .सभी लोगों से हमारी यही अपील है कि हर तरह से अमन ओ अमन कायम रखें, नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिन लोगों ने नोटिफिकेशन जारी किया है वही अब इस सिलसिले में कुछ कह सकते हैं ।