
मायावती का मोदी सरकार पर वार, कहा क्या नजर मिलाकर दे पाएंगे इसका जवाब
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि केंद्र व यूपी में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का चेहरा अब तक क्यों नहीं बदला? पीएम मोदी नजर मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पाएंगे? मायावती ने कहा कि हमेशा दूसरों को बुरा कहने वाली बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
जनता की पुकार- नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार
मायावती का दावा है कि बीजेपी के दावे और वादे केवल हवाहवाई हैं। इनकी घोषणाएं जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली हैं। बीजेपी के आंकड़े भी सफेद झूठ हैं और इनकी सरकारें झूठ और नाटकबाजी की सरताज है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा का सही अर्थ भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि धन्नासेठों का विकास करना है। इसलिए जनता की पुकार है नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार।
मायावती ने इससे पहले पीएम मोदी पर कई बार आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मायावती का आरोप है कि पीएम मोदी ने कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है लेकिन चुनाव आयोग उनके खिलाफ कोई सख्ती नहीं दिखाता।
Published on:
27 Apr 2019 12:51 pm
