2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान-एमपी में भाजपा की हार पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा चुनाव में हार के बाद जाएगा अहंकार

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 02, 2019

Mayawati

Mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर भी मायातवी ने कटाक्ष किया है और कहा कि प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों के प्रति असंवेदनशील हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी बीजेपी का अहंकार अब तक खत्म नहीं हुआ है और पार्टी के सहयोगी भी उससे नाराज हैं। बीजेपी का अहंकार लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा।

ये भी पढ़ें - मुलायम सिंह यादव ने किरणमय नंदा को लेकर दिया बयान, मंच से कहा यह

राजस्थान व एमपी में भाजपा की हर पर बोली मायावती-

बुधवार को जारी एक बयान में मायावती ने कहा कि पीएम मोदी का इंटरव्यू एक पक्षीय व सिर्फ भाजपा के साथ सरकार का पक्ष रखने तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ यह यही मानकर चल रही है कि उसके हर एक फैसले से आम लोग खुश हैं और तालियां बजा रहे हैं। साथ ही पार्टी का मानना है कि भले ही राजस्थान व एमपी में उसे हार मिली हो, लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद ही जाएगा भाजपा का अहंकार-

मायावती ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है। भाजपा का अहंकार आगामी लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा। उन्होंने भाजपा के सहयोगी दलों को लेकर आगे कहा कि राजग से धीरे-धीरे करके सारे प्रमुख घटक दलों के अलग हो जाने के बाद, शेष रह गए दल इनके संकीर्ण व अहंकारी रवैये से दुःखी हैं।