1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव की ज़ुबान फिसली, मायावती की चल निकली

केशव मौर्य के बयान से खुश मायावती ने कहा बीजेपी के शासनकाल का काला अध्याय है नोटबन्दी

2 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jan 03, 2017

Keshav Maurya and mayawati

Keshav Maurya and mayawati

लखनऊ.
उत्तर प्रदेश चुनाव जितना करीब आता जा रहा है उसी गति से राजनेताओं के बीच सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। पक्ष-विपक्ष के हमले तेज हो रहे हैं और एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लग रही हैं। मगर इस गहमागहमी में नेता क्या बोले जा रहे हैं इस बात का होश तो उनको खुद ही नहीं। दरअसल भाजपा के परिवर्तन महारैली में जैसे ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के हार और बसपा की जीत के लिए मंच से खड़े होकर बातें करनी शुरू कर दी तो सोशल मीडिया में उनको लेकर मज़ाक उड़ने लगा। इसका फायदा बसपा सुप्रीमों बहन मायावती को मिला।


आपको बता दें की केशव मौर्य पीएम मोदी की परिवर्तन महासभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी जुबां फिसल गई। उन्होंने मंच से ललकारते हुए यह कह दिया इस बार उत्तर प्रदेश में विधासभा चुनाव में न तो सपा की जीत होगी न ही भाजपा की। सरकार तो बसपा ही बनाएगी। उनकी ज़ुबान फिसलते ही चरों तरफ किरकिरी होनी शुरू हो गई। भाजपा के नेता द्वारा इस बयान के बाद तो बसपा नेताओं ने काफी चुटकी ली।


केशव मौर्य के बयान से खुश मायावती ने बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में यह तक कह दिया की केशव मौर्य ने यूपी चुनाव का सही आकलन किया है। यूपी में तो बसपा ही जीतेगी पूरे बहुमत से। उन्होंने कहा की भाजपा ने जनता को केवल मुर्ख बनाया है। पीएम मोदी के शासनकाल का काला अध्याय से जनता गुजर रही है।


यूपी में ज़ुबान फिसलना का चलन नया नहीं


अखिलेश ने कहा कालेधन से सहारा

जब सीएम अखिलेश बोले- मंदी के दौर में काले धन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दिया था सहारा

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें


सपा देशद्रोहियों के साथ

शिवपाल बोले- समाजवादी पार्टी गलत काम करने वाले आतंकियों और देशद्रोहियों के साथ हमेशा रहेगी


बलात्कारी लड़के का किया समर्थन

मुलायम सिंह यादव ने बलात्कार मामले में कहा था की लड़के हैं उनसे गलतियां हो जाती हैं


समाजवादी पार्टी को कह दिया डूबता जहाज़

अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले आज़म खां ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए अपनी ही पार्टी को डूबता जहाज कह दिया था


ये भी पढ़ें

image