उत्तर प्रदेश चुनाव जितना करीब आता जा रहा है उसी गति से राजनेताओं के बीच सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। पक्ष-विपक्ष के हमले तेज हो रहे हैं और एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लग रही हैं। मगर इस गहमागहमी में नेता क्या बोले जा रहे हैं इस बात का होश तो उनको खुद ही नहीं। दरअसल भाजपा के परिवर्तन महारैली में जैसे ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के हार और बसपा की जीत के लिए मंच से खड़े होकर बातें करनी शुरू कर दी तो सोशल मीडिया में उनको लेकर मज़ाक उड़ने लगा। इसका फायदा बसपा सुप्रीमों बहन मायावती को मिला।