
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है
लखनऊ. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष के निशाने पर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े भारत की छवि के लिए बड़े दुःख और चिन्ता की बात है।
मायावती ने कहा, नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने काफी विलम्ब के बाद अपराधों के सम्बंध में जो आंकड़े देश-दुनिया के सामने पेश किए हैं वे आज मीडिया जगत में स्वाभाविक तौर पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में हैं तथा वे भारत की छवि को बेहतर बनाने वाले हरगिज नहीं हैं जो बड़े दुःख व चिन्ता की बात है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में हर प्रकार के अपराधों में भी खासकर महिला सुरक्षा के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत कुछ करने की सख्त जरूरत है। यूपी का सबसे ज्यादा बुरा हाल है और यह तब है जब केन्द्र व राज्य में भी एक ही पार्टी बीजेपी की सरकार है।
क्या कहते हैं एनसीआरबी के आंकड़े
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2017 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में हत्या जैसे जघन्य अपराध में पहले के मुकाबले कम हुए। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में प्रदेश में 4324 हत्याओं के मामले दर्ज हुए थे, जबकि इससे पहले 2015 में ऐसे 4732 और 2016 में 4889 अपराध दर्ज किए गए थे। हालांकि, यह आंकड़ा अब भी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है। एनसीआरबी के रिकॉर्ड के मुताबिक, 2017 में हुए महिला अपराधों में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 2017 में 56011 केस दर्ज हुए जो वर्ष 2016 की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा हैं।
Updated on:
23 Oct 2019 12:41 pm
Published on:
23 Oct 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
