scriptमायावती ने दिल्ली में हुई हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का आंदोलन खत्म कराए सरकार | Mayawati targets BJP Government over tractor rally violence | Patrika News

मायावती ने दिल्ली में हुई हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का आंदोलन खत्म कराए सरकार

locationलखनऊPublished: Jan 27, 2021 01:59:15 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था

Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था। यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से जरूर लेना चाहिए। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आन्दोलन को खत्म करे, ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके
25 जनवरी को अपने पिछले ट्वीट में मायावती केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से बसपा का अनुरोध है कि आन्दोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरुआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो