
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में भारी तेजी, जानें आज का Mint Oil Price
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (9 May 2022) Mentha Oil Rate Today (9 May 20222) 1086.60 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। बाजार में मेंथा ऑयल रेट 1085 पर खुला। और उच्चतम रेट 1090 तक गया। और फिर न्यूनतम रेट 1083.10 रुपए प्रति किग्रा रहा। कमोडिटी एक्सपर्ट, निवेशकों को भरोसा दिला रहे हैं कि, मेंथा ऑयल रेट में सुधार होगा। 28 फरवरी को 1002 रुपए, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किग्रा रेट था। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।
यूपी में मेंथा ऑयल के कई बाजार
यूपी में मेंथा ऑयल का उत्पादन संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। चंदौसी, संभल, बाराबंकी यूपी के बड़े बाजार हैं।
संभल में मेंथा ऑयल रेट क्या हैं?
संभल जिला, मेंथा ऑयल को खरीदने और बेचने के लिए मशहूर है। भारत में मेंथा ऑयल ट्रेडिंग को संभल से ही जाना जाता है।
बाराबंकी में मेंथा ऑयल रेट क्या हैं?
बाराबंकी भी मेंथा ऑयल की विक्री और खरीद के लिए जाना जाता है। मेंथा तेल की यहां जमकर बिक्री होती है। बाराबंकी भी मेंथा ऑयल का जानें रेट।
देसी पान में होता है उपयोग
मेंथा ऑयल के कई प्रयोग हैं। मेंथा ऑयल का उपयोग दवाईयां, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट, पान मसाला संग कंफेक्शनरी उत्पादों में होता है। देसी पान में पिपरमिंट का प्रयोग होता है।
मेंथा ऑयल का आज का रेट क्या है जानें?
Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today ( 9 May 2022) MCX में 9 मई को Mentha Oil Rate Today 1086.60 रुपए प्रति किग्रा है।
मई 2022 में Mentha Oil Rate -
4 मई - 1071 रुपए प्रति किग्रा
2 मई - 1071.50 रुपए प्रति किग्रा
25 अप्रैल - 1068 रुपए प्रति किग्रा
1 अप्रैल - 1100 रुपए प्रति किग्रा
28 फरवरी - 1002 रुपए प्रति किग्रा
31 जनवरी - 975.50 रुपए प्रति किग्रा
1 जनवरी - 1006.50 रुपए प्रति किग्रा
30 दिसम्बर - 992.10 रुपए प्रति किग्रा।
Published on:
09 May 2022 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
