8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : सितंबर में बढ़ने लगे मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सितंबर में ही Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए जा सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 07, 2021

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil rate n Price

लखनऊ. Mentha Oil Rate 07-09-2021- घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा ऑयल की डिमांड बढ़ने से Mentha Oil Price बढ़ने लगे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) के मुताबिक, सोमवार 6 सितंबर को वायदा बाजार में Mentha Oil Rate 965 रुपए प्रति किलोग्राम रहा जबकि 01 अगस्त को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 932 रुपए था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह से मेंथा ऑयल की डिमांड बढ़ रही है, सितंबर में ही Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए जा सकता है। आज 07 सितंबर मंगलवार को जैसे ही मार्केट खुला Mentha Oil Price में गिरावट देखने को मिली, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते Menta Oil Rate प्रति किलोग्राम 970 रुपए पहुंच गया।

सोमवार को Mentha Oil Rate 965 प्रति किलोग्राम था। एमसीएक्स के मुताबिक, सोमवार को बाजार खुलते ही में Mentha Oil Price 959 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। अधिकतम Mint Oil Price 968.80 रुपए प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 955.50 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। एवरेज प्राइस 962 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इस दौरान 964.50 रुपए Bid Price रहा।

सितंबर में लगातार बढ़े मेंथा ऑयल के दाम
01 सितंबर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 946.70 रुपए प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 958 रुपए प्रति किलोग्राम
04 सितंबर- 959 रुपए प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 965 रुपए प्रति किलोग्राम


यह भी पढ़ें : मेंथा ऑयल में इन दिनों इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, जानें- आज का Mint Oil Price