
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में मेंथा तेल के भाव मेंउतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें- आज का Mint Oil Price
लखनऊ. Mentha Oil Rate Today (18th December 2021) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज शनिवार 18.12.2021 को निवेशक भौचक्के रह गए। जब सुबह मार्केट खुली तो Mentha Oil Rate में 13 रुपए 30 पैसे की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मतलब कल शुक्रवार 17th December 2021 के भाव से करीब 1.36 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। निवेशकों की बल्ले बल्ले हो गई। 18 दिसम्बर 2021 को Mentha Oil Rate 982.10 प्रति किलोग्राम है। 16 दिसम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 955.90 रुपए था। एक दिसम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 944 रुपए था। इससे पहले चार नवम्बर को 942 रुपए प्रति किग्रा Highest Mint Oil Rate था। पर आज 18 दिसम्बर 2021 को सभी रिकार्ड ब्रेक करते हुए Mentha Oil Rate 982.10 रुपए आ गया। जिस तरीके से रेट बढ़ रहे है ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में निवेशकों की बात सच साबित होगी।
Mentha Oil Price Mentha Oil Price Today (18th December 2021) 29 नवम्बर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 935.10 रुपए प्रति किलोग्राम था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए के पार जा सकता है। बस थोड़ा इंतजार करें लाभ होगा।
2 नवम्बर को रेट 939 रुपए प्रति किग्रा रहा :- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 02 नवम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 939 रुपए रहा। दिन का Highest Mentha Oil Price 941.80 रुपए प्रति किलोग्राम और Low Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 935.60 रुपए रहा। Bid Price 938.40 रहा।
बाराबंकी में सबसे अधिक मेंथा ऑयल का उत्पादन :- देश में सबसे ज्यादा मेंथा की खेती और उत्पादन यूपी के बाराबंकी में होता है। देश के कुल मेंथा ऑयल (Mentha oil)का 70 फीसदी का उत्पादन यहीं होता है।
दिसम्बर में Mentha Oil Rate :-
17 दिसम्बर - 976.50 रुपए प्रति किलोग्राम
16 दिसम्बर - 955.90 रुपए प्रति किलोग्राम
4 दिसम्बर - 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम
2 दिसम्बर - 936 रुपए प्रति किलोग्राम
1 दिसम्बर - 944 रुपए प्रति किलोग्राम
नवम्बर में Mentha Oil Rate :-
29 नवम्बर- 935.10 रुपए प्रति किलोग्राम
26 नवम्बर- 939.70 रुपए प्रति किलोग्राम
24 नवम्बर- 926.50 रुपए प्रति किलोग्राम
23 नवम्बर- 926.90 रुपए प्रति किलोग्राम
22 नवम्बर- 933.20 रुपए प्रति किलोग्राम
19 नवम्बर- 935.90 रुपए प्रति किलोग्राम
16 नवम्बर- 940.40 रुपए प्रति किलोग्राम
15 नवम्बर- 939.50 रुपए प्रति किलोग्राम
13 नवम्बर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
12 नवम्बर- 934 रुपए प्रति किलोग्राम
11 नवम्बर- 933.10 रुपए प्रति किलोग्राम
10 नवम्बर- 935 रुपए प्रति किलोग्राम
09 नवम्बर- 931.90 रुपए प्रति किलोग्राम
08 नवम्बर- 931 रुपए प्रति किलोग्राम
05 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
04 नवम्बर- 942 रुपए प्रति किलोग्राम
03 नवम्बर- 940.90 रुपए प्रति किलोग्राम
02 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
01 नवम्बर- 938 रुपए प्रति किलोग्राम।
Published on:
18 Dec 2021 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
