
यूपी में पिछले दो दिनों से बारिश और हवाओं के कारण ठंडक बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे तक जारी रही बरसात में हवा भी चली साथ ही कोहरा भी छाया रहा। इससे तापमान में 6 डिग्री की कमी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार से बारिश के साथ ठंडक भी बढ़ेगी।
5 मिमी के पास बरसात
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में पांच मिमी के करीब बरसात रिकार्ड हुई है। हवा की रफ्तार तेज नहीं थी लेकिन थोड़ी तेज रही। रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे ठंडक महसूस हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिसंबर तक यही मौसम बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में 26 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, किसानों के लिए विशेष तोहफा
फसलों पर बढ़ सकता है प्रभाव
बढ़ती बारिश से आलू की फसल को नुकसान हो सकता है। अगर नमी बढ़ती रही तो इसका असर फसल पर हो सकता है, खासकर आलू की फसल में। विशेषज्ञ से मिली जानकारी के मुताबिक, बढ़ती नमी से आलू में अगेती झुलसा तेजी से फैलता है, जिससे नुकसान हो सकता है।
इन जिलों में हुई बूंदाबांदी
यूपी के कई जिलों में बृहस्पतिवार को हुई बूंदाबांदी और बारिश ने सर्दी का अहसास करा दिया है। सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली आदि में हुई बरसात ने लोगों को कंपकंपा दिया है। वहीं किसानों को आलू, गेहूं की फसलों के लिए चिंता बढ़ गई है।
Published on:
01 Dec 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
