22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: यूपी के 22 जिलों में अगले दो घंटे बाद 70-80 की रफ्तार से चलेगी आंधी, भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में होगी रिमझिम बारिश

IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 22 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 जिलों में रिमझिम बरसात से मौसम सुहाना होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 01, 2023

Meteorological Department issued double rain alert in UP

IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 22 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 जिलों में रिमझिम बरसात से मौसम सुहाना होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिन जल से भरे बादल आसमान में उमड़ते-घुमड़ते रहे, लेकिन लोकल स्तर पर नमी का भरपूर साथ न मिलने पर कहीं-कहीं छिटपुट बारिश ही हो सकी।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 1 जुलाई से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम बरसात का माहौल बन रहा है। बुंदेलखंड और मध्य यूपी के 22 जिलों में चमक-गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: उमस में क्यों रुलाने लगती है गर्मी? शरीर से बहती है पसीने की धारा, जानें वजह

इस दौरान 70-80 की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की अनुमान है। वहीं 17 जिलों में रिमझिम बरसात के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के साथ यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है।

किसानों को खुश करेगी बारिश, धान की रोपाई का समय शुरू
यूपी में देर से पहुंचा मानसून अब किसानों को राहत देगा। इस बारे में बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। इसलिए अगले दो दिन अच्छी बारिश की संभावना है। धान की रोपाई के लिए किसान भी अब अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर किसानों की धान की नर्सरी रोपाई के लिए तैयार हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर आने के पोस्टर लगे, अब यहां भी लागू की गई ड्रेस कोड व्यवस्‍था

इन जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आगरा, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी में हल्की बारिश और 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी की संभावना है।

इन जिलों में 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बांदा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर में भारी बारिश की संभावना है।