18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

यूपी के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार दोपहर को लखनऊ के आसपास जिलों में भारी बारिश हुई और ओले भी पड़े।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 21, 2023

Meteorological Department issued red alert

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश होने को आसार हैं। इसके साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं। मंगलवार दोपहर को लखनऊ समेत अन्य कई जिलों मेें भारी बारिश हुई और ओले गिरे।

लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में दोपहर से आसमान में काले घने बादलों छाए हुए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही किसानों के फसल को नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: योगी 2.0: 2 सालों में 64 गैंगस्टरों की 2 हजार करोड़ की संपति जब्त, जो नहीं माना, घर पर चला बुलडोजर

50 किमी प्रति रफ्तार से चल रही है हवा

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ तेज हवा और ओले पड़ सकते हैं। इससे खड़ी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तेजी से हवा चल रही है, उसकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कम नहीं है। हालांकि, रफ्तार दर्ज होने के बाद ही निश्चित तौर पर इसकी स्पीड बताई जा सकती है।

बारिश होने से खड़ी फसल हो गई खराब

यूपी में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। कहीं कहीं ओले भी पड़े हैं। बेवजह मौसम के बारिश से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहूं-सरसों की खड़ी फसल खराब हो गई है। कई जिलों में गेहूं के फसल की कटाई होनी थी।

बारिश और ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर खेतों में किसानों की फसलों पर दिखाई दिया है। ज्यादातर जगहों पर गेहूं की फसल गिर गई है, जिससे उत्पादन प्रभावित जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। वहीं, सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र, दिए राजनीतिक संकेत,कहां से लड़ेगे लोकसभा चुनाव