26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम की मूर्ति के साथ परिवहन राज्यमंत्री ने किया बस का सफर, वीडियो हुआ वायरल

परिवहन राज्यमंत्री ने बस सभी बसों का किया निरीक्षण और जाना यात्रियों का हाल -चाल.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 11, 2024

मंत्री ने बस में यात्रा कर परखीं तैयारियां

मंत्री ने बस में यात्रा कर परखीं तैयारियां

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह कमता स्थित अवध बस डिपो पहुंचे। उन्होंने लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में बैठकर यात्रा की। श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जा रही परिवहन सेवा की तैयारियों को परखने के लिए उन्होंने स्वयं यात्रा की।

उन्होंने बसों की स्थिति (शीशे, सीटों, वाइपर, लाइट, दरवाजा, खिड़की, फायर सेफ्टी उपकरण) साफ- सफाई एवं बजने वाले रामधन, राम भजन आदि का स्वयं परीक्षण किया।

बसों की साफ- सफाई, कंडीशन और बजने वाले रामधुन का किया परीक्षण

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बसों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की सभी बसों, बस स्टेशनों पर साउण्ड सिस्टम के माध्यम से रामधन, राम भजन बजाये जाएं। साथ ही उन्होंने निजी वाहन स्वामियों से भी अपनी-अपनी बसों में रामधन, राम भजन बजाने की अपील की।

यात्रियों से अच्छी भाषा का प्रयोग करें : मंत्री
परिवहन मंत्री ने राम जन्मभूमि प्राण- प्रतिष्ठा अयोध्या धाम मंदिर से संबंधित फ्लेक्स लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु उद्घोषणा यंत्र, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य उपकरणों को कार्यशील रखा जाय। साथ ही उन्होंने चालकों, परिचालकों को यात्रियों से मृदल व्यवहार किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या आएंगे। ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारियां बढ़ गयी है।