20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालकिन का हत्यारा पिटबुल डॉग पकड़ा गया अब क्या होगा जानें

आखिरकार पिटबुल डॉग पकड़ लिया गया। पिटबुल डॉग ने मंंगलवार को मालकिन पर हमला कर उसकी जान ले ली। अगले दिन परिवार घर पर नहीं था इसलिए पिटबुल डॉग पकड़ा नहीं जा सका।

2 min read
Google source verification
मालकिन का हत्यारा पिटबुल डॉग पकड़ा गया अब क्या होगा जानें

मालकिन का हत्यारा पिटबुल डॉग पकड़ा गया अब क्या होगा जानें

आखिरकार पिटबुल डॉग पकड़ लिया गया। पिटबुल डॉग ने मंंगलवार को मालकिन पर हमला कर उसकी जान ले ली। अगले दिन परिवार घर पर नहीं था इसलिए पिटबुल डॉग पकड़ा नहीं जा सका। गुरुवार सुबह नगर निगम टीम आई और कैसरबाग स्थित बंगाली टोला में पिटबुल डॉग को पकड़ लिया। डॉग को पकड़ने के बाद जरहरा स्थित श्वान केंद्र लेकर चली गई। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ. अरविंद राव व पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि, बुधवार को टीम पिटबुल को पकड़ने गई थी, पर परिवारवाले अस्थि विसर्जन के लिए बाहर गए थे।

पिटबुल का लाइसेंस की जांच जारी

पशु चिकित्सक डॉ. अभिनव वर्मा ने कहाकि, इस पिटबुल का लाइसेंस बना है कि नहीं, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लाइसेंस बनाने का काम प्राइवेट पशु चिकित्सक करते हैं, ऐसे में वहां से भी जानकारी मंगाई जा रही है। नगर निगम में इस कुत्ते का रिकॉर्ड नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें - Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का तीन दिन बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

जनता में हैरान

कैसरबाग की घटना के बाद जनता में हैरानगी के साथ-साथ डर भी कायम है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहरवासियों से हिंसक प्रजाति के कुत्ते न पालने की अपील की है। इनमें अमेरिकन पिटबुल, रॉटविलर, साइबेरियन, हस्की, डाबरमैन, पिंस्चर, बॉक्सर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें बनीं जनसेवा केंद्र, कोटेदारों का बढ़ा कमीशन बढ़ा, गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया तोहफा

कुत्तों के स्वभाव में बदलाव दिखे अलर्ट हो जाएं

नगर आयुक्त ने बताया कि, यदि कुत्तों के स्वभाव में बदलाव दिखे तो तुरंत पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क करें। बड़ी ब्रीड के कुत्ते पालने में सावधानी बरते और प्रशिक्षित कुत्ते ही पालें। कुत्तों को मांसाहारी भोजन देने से बचें।

बिना लाइसेंस कुत्ते पालने पर 5000 जुर्माना

नगर आयुक्त ने सचेत किया कि, बिना लाइसेंस और नियम विपरीत कुत्ते पालने पर 5000 रुपए तक जुर्माना है। नियम के अनुसार मालिक श्वान को ऐसे रखेगा, जिससे पड़ोसियों को कोई दिक्कत न हो।