भाजपा सांसद ने कह दी थी ये बड़ी बात राज ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को लेकर विवाद बढ़ रहा थी। उनकी यात्रा का बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) विरोध कर रहे थे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के हाथों पीटे गये उत्तर भारतीय लोगों को लेकर मीडिया के सामने आ गए। सांसद ने कहा थी कि अगर राज ठाकरे अयोध्या पहुंच गए तो वह खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने दावा कि वह राज ठाकरे को अयोध्या तो क्या उत्तर प्रदेश की धरती पर भी नहीं घुसने देंगे। लोगों का कहना है कि इसी विरोध को लेकर दौरा रद्द हुआ है।
यह भी पढ़ें