27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक अहमद गैंग के खिलाफ मनी लांड्रिंग गैंग की जांच करेगी ईड मुख्यालय की एसटीएफ, जानें क्यों हुआ ऐसा

Atiq Ahmad Gang: अतीक अहमद गैंग के खिलाफ मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की जांच ईडी मुख्यालय की एसटीएफ करेगी। अतीक के करीबी बिल्डरों की जांच के दौरान शिकायत पर यह फैसला लिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Nov 02, 2023

money laundring case against Atiq Ahmad gang STF of ED will investigate

माफिया अतीक अहमद का फाइल फोटो।

माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस की जांच अब ईडी मुख्यालय की एसटीएफ करेगी। इसका दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है। अभी तक इसकी जांच ईडी के प्रयागराज सब जोनल कार्यालय की ओर से की जा रही थी। हालांकि, अधिकारी इस बाबत बोलने से बच रहे हैं।

ईडी ने अतीक और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ दो साल पहले मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। अतीक व उसकी पत्नी शाइस्ता की करीब तीन करोड़ की संपत्तियां भी जब्त की थी। इसके बाद जांच धीमी पड़ गई थी। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद ईडी ने अतीक के करीबी बिल्डरों व चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापे मारे थे। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की जांच का पर्यवेक्षण स्पेशल डायरेक्टर की ओर से किया जाएगा।

ईडी अधिकारी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप
बाइक बोट घोटाले की जांच भी ईडी मुख्यालय ट्रांसफर हो गई है। ईडी ने दो माह पूर्व सपा नेता दिनेश सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि वह घोटाले के एक आरोपी को बचाने के लिए ईडी, लखनऊ के एक वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में था। उसने आरोपियों से जांच खत्म कराने के लिए सात करोड़ रुपये वसूले थे। उसके बयान के बाद ईडी मुख्यालय की टीम ने लखनऊ आकर जांच के बाद पूरी पत्रावली अगले हफ्ते तक दिल्ली भेजने को कहा है।