2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ घंटाघर के सामने प्री- वेडिंग शूट करवाना हुआ महंगा, इतने रुपए देने होंगे चार्ज

Lucknow Pre- Wedding Shoot: राजधानी लखनऊ में प्री वेडिंग शूट करवाने के लिए अब आपको चार्ज देना होगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 04, 2024

money will have to be paid for pre-wedding shoot in front of Lucknow clock tower

लखनऊ घंटाघर के सामने प्री- वेडिंग शूट करवाने के लिए पैसे देने होंगे।

Lucknow Pre- Wedding Shoot: राजधानी लखनऊ में प्री वेडिंग शूट कराना अब आसान नहीं होगा। इसके लिए अब आपको चार्ज देना होगा और मर्यादित आचरण का पालन भी करना होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक गाइड लाइन्स भी जारी कर दी है। हालांकि, इससे पहले लोग इन पार्कों और स्मारकों में सिर्फ टिकट लेकर प्री-वेडिंग शूट करा लेते थे।

जानकारी के मुताबिक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, क्लॉक टावर, पिक्चर गैलरी और रूमी दरवाजा, हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंतर्गत आते हैं। अब इन स्मारकों पर प्री वेडिंग शूट करवाने के लिए फीस ली जाएगी। प्री वेडिंग शूट करवाने के लिए आपको दो हजार रूपए देंगे होंगे, जिसकी रसीद भी आपको मिलेगी। ये रसीद दो घंटे के लिए मान्य होगी। यह रसीद हुसैनाबाद ट्रस्ट जो पिक्चर गैलरी के अंदर बना है वहां से लेनी होगी। इतना ही नहीं प्री- वेडिंग शूट कराते समय लोगों को कई तरह के नियमों का पालन भी करना होगा।

प्री- वेडिंग शूट के लिए देने पड़ते हैं 15 हजार रुपए
इससे पहले लखनऊ के आंबेडकर पार्क, दलित प्रेरणा स्थल, पार्क, शांति उपवन और स्मारकों में फिल्म, धारावाहिक, अलबम, विज्ञापन और प्री-वेडिंग शूट के रेट तय थे। स्मारक समिति के मुताबिक उद्यानों में 6 घंटे कमर्शल शूट का न्यूनतम शुल्क 1 लाख रुपये होगा। इसी तरह अम्बेडकर पार्क में प्री- वेडिंग शूट के लिए 15 हजार रुपये देने होते हैं।

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब देर रात तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें नया अपडेट