
Monsoon 2024: मानसून ने मचाई तबाही, गंगा नदी में बह गई गाड़ियां, 30 जून से चार जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
Monsoon 2024: उत्तराखंड में 27 जून को मानसून प्रवेश कर चुका है। इसके चलते हरिद्वार में गंगा उफान पर है। भारी बारिश के चलते हरिद्वार के खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियां गंगा में बह गई हैं। दूसरी ओर उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बारिश के चलते बाढ़ का खतरा देखते हुए उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
देहरादून के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही मॉनसून पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार यानी 30 जून से 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। यह संभावना पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए जताई गई है। जबकि इस हफ्ते उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में बारिश शुरू हो गई है। शनिवार दोपहर हरिद्वार में हुई बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण दर्जनों गाड़ियां नदी में बह गई। गंगा नदी में बह रहे गाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि नदी में गाड़ियों के बहने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
देहरादून आईएमडी के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून 27 जून को उत्तराखंड में प्रवेश कर चुका है। मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। अब 30 जून से 4 जुलाई तक प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। पिथौरागढ़ बागेश्वर में 4 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि सप्ताह के दौरान उत्तराखंड के अन्य अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा यूपी में भी अगले 5 दिनों तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
29 Jun 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
