18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lekhpal Recruitment: यूपी में भरे जाएंगे लेखपाल के 8 हजार से ज्यादा पद, इन लोगों को मौका देगी योगी सरकार

Lekhpal Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। इसमें 4600 दिव्यागों को मौका दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 28, 2023

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lekhpal Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। इसमें दिव्यागों को मौका दिया जाएगा। जल्द ही इनके प्रमाण पत्र का मिलान कराया जाएगा। इसमें आवेदन करने वाले सभी दिव्यांगों को बुलाया जाएगा, लेकिन पात्र ही नौकरी के हकदार होंगे।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पर भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को परीक्षा कराया था। इसकी आंसर शीट मई 2023 में जारी की जा चुकी है। कुल पदों को भरने के लिए 27000 आवेदकों को मौका दिया जाएगा।

प्रमाणपत्र मिलान का मांगा था मौका
आवेदन के समय पांच श्रेणी की 19 उप श्रेणियों की स्थिति साफ नहीं की जा सकी थी, इसीलिए आवेदन करने वालों ने परीक्षा में बैठने के साथ ही प्रमाणपत्र मिलान का मौका मांगा था। इसके आधार पर उन्हें बुलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बच्ची से रेप-हत्या के दोषी को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- दोषी का कृत्य पशुओं से भी ज्यादा निंदनीय

लेखपाल भर्ती के प्रमाण पत्र मिलान कराने वालों की संख्या 27000 है। इसकी वजह से आयोग चाहता है कि अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रशिक्षण सभागार में इसे कराया जाए, जिससे एक साथ वहां पर 10 टेबल लगाए जा सकें।

प्रमाण पत्रों के मिलान में लगेंगे तीन से चार महीने
इसमें एक दिन 600 से 800 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान किया जाएगा। इन प्रमाण पत्रों को मिलान कराने में कम से कम तीन से चार महीने लग जाएंगे। इसके बाद ही चयन परिणाम जारी किया जा सकेगा।