3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की सबसे महंगी कांवड़ बनती है यूपी में, खरीदने वालों की दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लगती है लाइन

महंगाई से अब शिवभक्तों की कांवड़ भी अछूती नहीं रही। कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए इस बार अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है क्योंकि कांवड़ बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। इस बार सबसे महंगी कांवड़ उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यह कांवड़ दिल्ली शाहदरा कांवड़ संघ द्वारा मेरठ में तैयार करवाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
kanwad.jpg

Kanwad File photo

देश में कई चीजें महंगी हो रही हैं। वहीं, महंगाई से अब शिवभक्तों की कांवड़ भी अछूती नहीं रही। कांवड़ियों को कांवड़ खरीदने के लिए इस बार अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है क्योंकि कांवड़ बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। 250 रुपये वाली कांवड़ 500 रुपये की हो गई है। कांवड़ बनाने में उपयोग होने वाला बांस, कपड़ा, सजावट का सामान, डंडा, टोकरी, आदि सबके दाम आसमान छू रहे हैं। इस बार सबसे महंगी कांवड़ 2.5 लाख में उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यह कांवड़ दिल्ली शाहदरा कांवड़ संघ द्वारा मेरठ में तैयार करवाई जा रही है। खास बात है कि दाम बढ़ने के बाद भी खरीदारी में कमी नहीं है। दिल्ली से लेकर गाजियाबाद, लखनऊ तक कांवड़ खरीदने के लिए लंबी लाइन लगती है।

कांवड़ के दाम

छीके वाले कांवड़- 500-600 रुपये

टोकरी वाली कांवड़- 600-700 रुपये

एक मंजिला कांवड़- 600-900 रुपये

दो मंजिला कांवड़- 1500-3000 रुपये

तीन मंजिला कांवड़- 3000-5000 रुपये

कैसे बनाई जाती है कांवड़

कांवड़ तब बनती है, जब फूल-माला, घंटी और घुंघरू से सजे दोनों किनारों पर वैदिक अनुष्ठान के साथ गंगाजल का भार पिटारियों में रखा जाता है। धूप-दीप की खुशबू, मुख में 'बोल बम' का नारा, मन में 'बाबा एक सहारा। ' भोले नाथ कांवड़ से गंगाजल चढ़ाने से सबसे ज्यादा प्रसन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें - बाढ़ आने से कितने घंटे पहले जारी होती है चेतावनी अलर्ट, क्या है रेड, यलो और आरेंज Alert में फर्क

काशी की कांवड़ यात्रा

कांवड़ बनाने में उपयोग होने वाले सामानों पर महंगाई की मार पड़ने के बाद भी कांवड़ियों में बाबा भोले के लिए प्रेम और उत्साह कम नहीं हुआ है। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए यूं तो हर समय भीड़ रहती है, मगर सावन में दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह और बढ़ जाता है। काशी पूरी तरह से शिवभक्ति के रंग में रंगी है।

यह भी पढ़ें - NTPC दादरी के डीजीएम परिसर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

कंधे पर कांवड़ उठाकर पहुंचते हैं शिव भक्त

कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से कांवड़ अपने कंधे पर उठाकर हरिद्वार, ऋषिकेश या आसपास के क्षेत्रों से गंगाजल भर कर ले जाते हैं। उससे वह अपने यहां के मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।