23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूत-प्रेत के चक्कर में माँ ने गर्म तेल में जला दी, दुधमुंहे बच्चे की उंगलियां , देखिये वीडियो

पांच दिन का नवजात बच्चा नहीं पी रहा था माँ का दूध, बच्चे के मोह में उठाया खतरनाक कदम।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 17, 2023

अंधविश्वास में उठाया कदम

अंधविश्वास में उठाया कदम

बाराबंकी में एक बेदर्द मां का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कलयुगी मां ने अपने ही पांच दिन के नवजात बच्चे के हाथ की उंगलियों को खौलते तेल से जला दिया । क्योंकि बच्चा रो नहीं रहा था और न ही दूध ही पी रहा था। इसलिये जन्म देने वाली माँ को लगा की बच्चे के ऊपर किसी ऊपरी चक्कर यानी भूत -प्रेत की बाधा है। उसको भगाने के चक्कर में उसने अपनी ममता को तार-तार कर दिया। यह सब करते वक्त न ही उसका कलेजा कापा और ना ही उस बच्चे के पिता का ही दिल पसीजा।

जानिए पूरा मामला
पूरा मामला फतेहपुर सीएचसी का है। जहां आशिया और इरफान नाम के बेरहम पति-पत्नी अपने पांच दिन के बच्चे को इलाज के लिए लेकर आये थे। दोनों फतेहपुर थाना क्षेत्र के ही इसरौली गांव के रहने वाले है। दरअसल आशिया ने अपने नवजात बच्चे की उंगलियां गर्म तेल में केवल इसलिये जला दीं, क्योंकि वह न तो दूध पी रहा था और न ही रो रहा था।


अंधविश्वास में उठाया कदम

अंधविश्वास के चलते आशिया को लगा कि उसके बच्चे पर किसी तरह का भूत-प्रेत का चक्कर है। आशिया ने बताया कि उसके दो बच्चे पहले मर चुके हैं, इसलिये उसे डर था कि इस बच्चे को भी न कुछ हो जाये। इसीलिए ऊपरी चक्कर को दूर हटाने के लिये उसने अपने नवजात बच्चे की एक उंगली को गर्म तेल से जलानी चाही और गलती से उसकी सारी अंगुली तेल में जल गईं।

उंगली जलने के बाद से बच्चा पी रहा दूध
माँ आशिया ने कहा कि जब से बच्चे की उंगली जली है, तब से रोने भी लगा और दूध भी पी रहा है। अब बस उसका बुखार उतर जाये। बाकी बच्चा एकदम सही हो गया है। वहीं पिता ने बताया कि उसकी मां ने बच्चे की उंगली जलाई है। वह उस वक्त मैं घर पर नहीं था।