3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jugnu Walia Arrested: मुख्‍तार अंसारी का करीबी जुगनू वालिया गिरफ्तार, लखनऊ में रेस्टोरेंट मालिक की कराई थी हत्या

Jugnu Walia Arrested: लखनऊ के आलमबाग में सरेआम रेस्टोरेंट मालिक की हत्या कराने वाले आरोपी हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को पुलिस ने पंजाब में गिरफ्तार किया है। हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू वालिया पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 07, 2023

Mukhtar Ansari close aide Jugnu Walia arrested

Jugnu Walia Arrested: लखनऊ के आलमबाग में सरेआम रेस्टोरेंट मालिक की हत्या कराने वाले आरोपी हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को पुलिस ने पंजाब में गिरफ्तार किया है। हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू वालिया पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जुगनू वालिया पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। रेस्टोरेंट मालिक की वर्ष 2021 में हत्या हुई थी। इस मामले में उसका नाम सामने आने के बाद से पुलिस और एसटीएफ उसे ढूंढ़ रही थी। उसकी लखनऊ में ढाई करोड़ की सम्पत्ति भी कुर्क की गई थी।

यह भी पढ़ें : मैनपुरी की 'गालीबाज' जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का वीडियो वायरल, क्या बोल रहीं थी 'मैडम'?

आलमबाग में रेस्त्रां मालिक की करायी थी हत्या
पुलिस के मुताबिक जुगनू पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और रिपोर्ट दर्ज की है। आलमबाग के चंदरनगर में 27 अक्टूबर, 2021 को चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविन्दर सिंह उर्फ रोमी की हत्या कर दी गई थी। इसमें गिरफ्तार नीशू, लवीश, जोगिन्दर, दिलशाद गोल्डी और नीतेश ने बताया था कि यह हत्या रोमी के कहने पर की गई है।

यह भी पढ़ें : अतीक का बमबाज गुड्डू मुस्लिम यहां मिला, कुख्‍यात अपराधी दे रहा है साथ

मानकनगर में कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी था जुगनू का हाथ
इससे पहले लखनऊ के मानकनगर में 10 जनवरी 2019 को कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत की हत्या कर दी गई थी। इसमें जुगनू पर साजिश रचने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने अगस्त, 2020 में जुगनू की पांच लग्जरी गाड़ियां कुर्क कर दी थी। इसके अलावा पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी।