दो युवतियों की शादी का खुलासा
प्रशासन की ओर से कराई गई जांच में दो युवतियों के दोबारा शादी के लिए आवेदन का खुलासा हुआ है। दोनों आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा करीब 93 के आवेदन निरस्त किए गए हैं, जो योजना के लाभ के लिए योग्य नहीं थे।
लखनऊ में सिर्फ 20 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा
लखनऊ में इस वर्ष 1954 शादियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कम लाभार्थी मिलने के कारण समाज कल्याण विभाग केवल 20 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा कर सका। एक युवती की शादी पहले से थी तय
सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किए गए थे। पिछले महीने विवाह समारोह हुआ, और विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों से आवेदनों की जांच करवाई। जांच में दो ऐसी युवतियां पाई गईं जिनकी पहले ही शादी हो चुकी थी, जिनके आवेदन रद्द कर दिए गए। एक युवती की शादी पहले से तय थी। 22 नवम्बर को शादी तय थी। शादी के कार्ड से खुलासा हुआ। इसने भी दोबारा शादी करने का प्रयास किया।