scriptशादीशुदा क्यों बन रहे कुंवारे? जानिए पूरा माजरा | mukhyamantri-samuhik-vivah-yojana Even married people become bachelors in UP | Patrika News
लखनऊ

शादीशुदा क्यों बन रहे कुंवारे? जानिए पूरा माजरा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का पैसे हड़पने के लिए शादीशुदा लोग भी कुंवारे बन आवदेन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ से आया है।

लखनऊDec 04, 2024 / 12:04 pm

Aman Pandey

-common-man-issues,Scam In CM Vivah Yojana, Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana, Cm mass marriage scheme, samuhik vivah up, Lucknow News
लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लिए उन युवतियों के परिजनों ने भी आवेदन कर दिया जिनकी शादी हो चुकी है। कुछ की शादी इसी वर्ष हुई है तो कुछ की दिसम्बर में होने वाली है।

दो युवतियों की शादी का खुलासा

प्रशासन की ओर से कराई गई जांच में दो युवतियों के दोबारा शादी के लिए आवेदन का खुलासा हुआ है। दोनों आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा करीब 93 के आवेदन निरस्त किए गए हैं, जो योजना के लाभ के लिए योग्य नहीं थे।

लखनऊ में सिर्फ 20 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा

लखनऊ में इस वर्ष 1954 शादियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कम लाभार्थी मिलने के कारण समाज कल्याण विभाग केवल 20 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा कर सका।
यह भी पढ़ें

यूपी के युवक को सऊदी में सजा-ए-मौत का फरमान, भारत सरकार से हस्तक्षेप की गुहार

एक युवती की शादी पहले से थी तय

सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किए गए थे। पिछले महीने विवाह समारोह हुआ, और विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों से आवेदनों की जांच करवाई। जांच में दो ऐसी युवतियां पाई गईं जिनकी पहले ही शादी हो चुकी थी, जिनके आवेदन रद्द कर दिए गए। एक युवती की शादी पहले से तय थी। 22 नवम्बर को शादी तय थी। शादी के कार्ड से खुलासा हुआ। इसने भी दोबारा शादी करने का प्रयास किया।

Hindi News / Lucknow / शादीशुदा क्यों बन रहे कुंवारे? जानिए पूरा माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो