30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के सीएम से मुलाकात कर मुलायम व अखिलेश ने जारी किया बड़ा बयान, सभी दलों के साथ आने पर कहा यह

2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 01, 2018

Akhilesh mulayam naidu

Akhilesh mulayam naidu

लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुरुवार को मुलाकात की। जिसके बाद मुलायम व अखिलेश दोनों ने ही बड़ा बयान जारी किया। आपको बता दें कि गुरुवार को इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव से भी मुलाकात की थी। बसपा सुप्रीमो मायावती से भी वह पहले ही मुलाकात कर चुके हैं और भाजपा के खिलाफ महागठबंधन या विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल को काफी सराह रहे हैं। आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। उनका कहना है कि हम राष्ट्र को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। सभी विपक्षी दलों को एक होने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले यूपी डिप्टी सीएम व कैबिनेट मंत्री को लगा तगड़ा झटका, जारी हुआ गैर जमानती वारंट, मचा हड़कंप

मुलायम ने दिया यह बयान-

चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। इस दौरान मुलायम ने कहा कि नायडू से काफी लंबी बातचीत हुई। हम दोनों के संबंध कभी भी बिगड़ नहीं सकते। गठबंधन के लिए दलों के नाम न बताते हुए उन्होंने कहा कि कई दल हैं, अगर हम सब एक साथ हो जाएं, तो देश का माहौल बदल जाएगा। देश का महौल काफी बिगड़ा हुआ है व काफी दूषित है। वो (भाजपा) अंदर कुछ और कहते हैं व बाहर कुछ कहते हैं। हम लोगों में ऐसा नहीं है, जो अंदर है वहीं बाहर भी है।

ये भी पढ़ें- अपर्णा यादव के गृह प्रवेश में पहुंचे अखिलेश, लेकिन जब आए शिवपाल तो हुआ ऐसा, मुलायम-डिंपल भी वहां थे मौजूद

अखिलेश यादव ने कहा यह-

मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े अखिलेश यादव ने मुलाकात के बारे में कहा कि हमने भी उनसे मुलाकात की है और हमें उम्मीद है कि आगे भी हम मिलेंगे। मुलाकात होती रहनी चाहिए। मिलने से ही लोकतंत्र के रास्ता नितलते हैं। देश के समाने बड़ा सवाल खड़़ा है, लोकतंत्र के सामने संकट खड़ा हो गया है। सभी मिलकर काम करें, जिससे देश व लोकतंत्र को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें- प्रगतिशील पार्टी दफतर में मुलायम हुए इस बात से बेहद नाराज, शिवपाल से कर दी शिकायत