पिछले काफी वक्त से समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में जो कुछ भी चल रहा है वह सूबे की सबसे बड़ी पार्टी को फिलवक्त दो टुकड़ों में बांटता नजर आ रहा है। पार्टी दो धुरों में बंट गई है। एक धुरा है अखिलेश यादव का जो सरकार चला रहे हैं। दूसरा धुरा है शिवपाल यादव का जो संगठन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। शुक्रवार को नेता जी ने अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6-6 साल के लिए निष्काषित करने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि सपा में दो धड़े हो चुके हैं। मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है, अब बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। आइए नजर डालते हैं कि अगर सपा टूटती है तो समाजवादी पार्टी का कौन सदस्य किस खेमे में जा सकता है...