
Mulayam
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के छोटे भाई रमेश वर्मा (71) का मंगलवार की रात 8 बजे लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में ब्रेन स्टोक के कारण निधन हो गया। वर्मा बाराबंकी जिले के सिरौली, गौसपुर के निवासी थे। सूचना मिलते ही उनके निवास के बाहर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया। वहीं समाजवादी पार्टी में भी शोक की लहर दौड़ गई। इससे सबसे ज्यादा दुखी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हुए। जिन्होंने सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा।
मुलायम ने दी श्रद्धांजलि, कहा यह-
बेनी प्रसाद वर्मा के भाई रमेश वर्मा के निधन की खबर मिलते ही लखनऊ में सपा पार्टी आफिस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, जहां मुलायम सिंह यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रमेश वर्मा के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और कहा कि रमेश वर्मा हमेशा समाजवादियों की मदद करने में आगे रहे हैं।
यह लोग रहे मौजूद-
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में सर्वश्री नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, भगवती सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद (सांसद), बाल कुमार पटेल एवं मिथिलेश कुमार, नन्द किशोर यादव (पूर्व सांसद), राम दुलार राजभर (पूर्व मंत्री), विशम्भर यादव (पूर्व विधायक), आलमबदी विधायक और अरविन्द कुमार सिंह (सदस्य विधान परिषद), हवलदार यादव जिलाध्यक्ष आजमगढ़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Published on:
17 Oct 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
