
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत खराब हो गई है।
Munawwar Rana: तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मशहूर शायर मुनव्वर राना को अभी तक होश नहीं आया है। गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के बाद 36 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। डॉक्टर्स के मुताबिक, राना के शरीर में इन्फेक्शन फैल चुका है, जिसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें वेंटिलेटर सपॉर्ट पर रखा गया है।
मुनव्वर के कुछ टेस्ट भी हॉस्पिटल में कराए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा। शायर के परिवार के सदस्य अपोलो अस्पताल में ही मौजूद हैं।
शायर की बेटी ने दी थी तबीयत खराब होने की जानकारी
राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा ने वीडियो जारी कर बताया था कि उनके पिता की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब चल रही थी। डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द था, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया।
डॉक्टरों की निगरानी में है राणा
सीटी स्कैन में आया कि उनके गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है , जिसके चलते उसकी सर्जरी की गई। तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो अब डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया है। हालांकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और इन्फेक्शन को कम कम करने की कोशिश की जा रही है।
Updated on:
26 May 2023 03:05 pm
Published on:
26 May 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
