scriptMustard Oil Rate Today (12th February 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में 40 रुपये की तगड़ी गिरावट, जानिये आज के भाव | Mustard Oil Rate Today in Uttar Pradesh Mustard Oil Price Today in UP | Patrika News

Mustard Oil Rate Today (12th February 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में 40 रुपये की तगड़ी गिरावट, जानिये आज के भाव

locationलखनऊPublished: Feb 12, 2022 09:06:48 am

Submitted by:

lokesh verma

Mustard oil Rate Today (12th February 2022) : उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में पिछले कई दिनों से सरसों के तेल के औसतन भाव में उतार-चढ़ाव के बाद बड़ी गिरावाट दजै की गई है। आज यानी 12 फरवरी को सरसों के तेल के औसतन भाव में पूरे 40 रुपये की गिरावट के साथ 160 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि इससे एक पिछले दिनों यूपी में तेल का औसतन भाव 170 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था।

mustard_oil_price.jpg

Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल में 40 रुपये की तगड़ी गिरावट।

Mustard oil Rate Today (12th February 2022) : उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में पिछले कई दिनों से सरसों के तेल के औसतन भाव में उतार-चढ़ाव के बाद बड़ी गिरावाट दजै की गई है। आज यानी 12 फरवरी को सरसों के तेल के औसतन भाव में पूरे 40 रुपये की गिरावट के साथ 160 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि इससे एक पिछले दिनों यूपी में तेल का औसतन भाव 170 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सरसों के तेल के भाव 165 रुपये प्रति लीटर से अधिक देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब 160 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी कुछ दिनों में ही सरसों के तेल तेजी से नीचे आएगा। फिलहाल सर्दी के चलते सरसों के तेल के भाव 150 रुपये से ऊपर हैं, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथी ही 150 रुपये से नीचे आने तय हैं।
Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (12th February 2022) : दरअसल, वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में केंद्र सरकार ने तेल तिलहन का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देते हुए राहत का ऐलान कियाा है, जिसके चलते सरसों के दाम घटने तय हें। लेकिन, इसमें थोड़ा समय लगेगा। इसके साथ ही प्रदेश में सरसों का उत्पान बढ़ने का लाभ मिलेगा। बाजार विशेषज्ञों का दावा है कि सरसों के तेल बाजार में फिलहाल निवेशक कम देखने को मिल रहे हैं। लेकिन, आगामी समय में एक बार फिर से बाजार में रौनक लौटेगी, जिसका लाभ आम लोगों को भी होगा।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों का तेल फिर हुआ सस्ता, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के तेल तिलहन बाजार में आज यानी 12 फरवरी को सरसों के तेल के सर्वाधिक भाव हमीरपुर जिले में 172 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 11 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 10 फरवरी को भी कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। इसी तरह 9 फरवरी को गाजीपुर में 172 रुपये, 8 फरवरी को गाजियाबाद में 169 रुपये प्रति लीटर, 7 फरवरी को हमीरपुर में 174 रुपये, 6 फरवरी को गाजीपुर में 172 रुपये और 5 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल में उलटफेर जारी, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों कें तेल तिलहन बाजार में सबसे कम सरसों के तेल के भाव आज यानी 12 फरवरी को मैनपुरी में 144 रुपये प्रति लीटर पर खोले गए हैं। जबकि एक दिन पहले 11 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 10 फरवरी काे एटा में 138 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। इसी तरह 9 फरवरी को मैनपुरी में 142 रुपये, मैनपुरी में ही 8 फरवरी को 143 रुपये प्रति लीटर, 7 फरवरी को 165 रुपये, 6 फरवरी को लखीमपुर खीरी में 162 रुपये तो अलीगढ़ में 5 फरवरी को 144 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो