8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mustard Oil Rate Today (5th March 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : वायदा बाजार में फिर सस्ता हुआ सरसों के तेल, जानें आज के भाव

Mustard oil Rate Today (5th March 2022) उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन सरसों के तेल भाव स्थिर है। मार्च के शुरुआत सरसों के तेल में तगड़ी गिरावट देखी गई थी। वहीं पिछले तीन दिन से सरसों के तेल का भाव 160 रुपये प्रति लीटर पर जाकर अटका हुआ है। कल यानी 4 मार्च की तरह ही उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों का तेल औसतन भाव आज 5 मार्च को 160 रुपये प्रति लीटर हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Mar 05, 2022

mustard-oil-rate-today.jpg

Mustard oil Rate Today (5th March 2022) : उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन सरसों के तेल भाव स्थिर है। मार्च के शुरुआत सरसों के तेल में तगड़ी गिरावट देखी गई थी। वहीं पिछले तीन दिन से सरसों के तेल का भाव 160 रुपये प्रति लीटर पर जाकर अटका हुआ है। कल यानी 4 मार्च की तरह ही उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों का तेल औसतन भाव आज 5 मार्च को 160 रुपये प्रति लीटर हैं। हालांकि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 210 रुपये तक पहुंच गया था। उसके मुकाबले 5 मार्च को सरसों का तेल 50 रुपये की गिरावट के साथ 160 रुपये प्रति लीटर है। जबकि फरवरी में सरसों का तेल 150 रुपये के न्यूनतम स्तर यानी 60 रुपये नीचे पहुंच गया था। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते बाजार में इस समय अप्रत्याशित रेट देखने को मिल सकते हैं।

Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (5th March 2022) : यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के कारण उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर के तेल तिलहन बाजार में सरसों के तेल में काफी उथल-पुथल मची हुई है। इस समय बाजार में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में खाद्य पदार्थों पर भी महंगाई का संकट मंडरा रहा है। वहीं तेल तिलहन के बाजार में सरसों के तेल का भाव आज भी 160 रुपये पर खुला है। जबकि बाजार विशेषज्ञों ने दावा किया था कि मार्च में तेल के दाम नीचे आएंगे, लेकिन यूक्रेन रूस युद्ध के कारण सभी संभावनाएं धूमिल हो चुकी हैं। इसके कारण ही देश के बाजार में काफी कुछ अप्रत्याशित देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- सरसों का तेल फिर धड़ाम, फटाफट चेक करें आज के रेट

यूपी के वायदा बाजार के विभिन्न शहरों में पिछले 6 दिन से कानपुर में सरसों के तेल के भाव 180 रुपये पर टिके हुए हैं। जबकि उससे पहले 26 फरवरी को सरसों का तेल का भाव हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। वहीं, 24 और 25 फरवरी को कानपुर में ही सरसों का तेल 180 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 23 फरवरी को गोंडा में 171.50 रुपये, 19, 20 21 और 22 फरवरी को गाेंडा में ही 163 से 175 रुपये तो 16, 17 और 18 फरवरी को कानपुर में ही 180 रुपये दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- सरसों के तेल का भाव फिर गिरा, फटाफट चेक करे आज के रेट

यूपी के जिलों में आज 5 मार्च को न्यूनतम सरसों के तेल के भाव कल 4 मार्च की तरह औरैया में ही 150 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले 3 मार्च को पीलीभीत में 151 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं 2 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 1 मार्च और 28 फरवरी काे गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर, 27 फरवरी को कन्नौज में 150 रुपये, 25 और 26 फरवरी को एटा में 140 रुपये, 24 फरवरी को मैनपुरी में 144 रुपये, 23 फरवरी को मैनपुरी में 143 रुपये, 22 फरवरी को अलीगढ़ में 144 रुपये और 21 फरवरी काे मैनपुरी में 143 रुपये थे।