Mustard oil Rate Today (31st March 2022) : दुनिया भर के वायदा बाजारों में वर्तमान में अनिश्चितता का माहौल बरकरार है। वहीं पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद भारतीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के भाव तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी कारण ढुलाई बढ़ गई है और खाद्य पदार्थों के साथ ही हर चीज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं वायदा बाजार के निवेशक घबराए हुए हैं। बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि फिलहाल बाजार अनिश्चितता की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि यूपी के तेल तिलहन बाजार इससे अछूते हैं। इसलिए सरसों के तेल खरीदारी का ये उचित समय है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में सबसे बड़ी गिरावट, जानें आज के ताजा भाव Mustard Oil Rate Today Hamirpur
यूपी के बाजार में सबसे अधिक सरसों के तेल के भाव आज यानी 31 मार्च को 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव आज 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 29 मार्च को हमीरपुर जिले में ही 169 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 27 और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर, 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये, 25 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये, 24 मार्च को गाजियाबाद में ही 165 रुपये, 23 मार्च को कानपुर में 180 रुपये और 21 व 22 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे।
यह भी पढ़ें-
सरसों का तेल हो गया सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट Mustard Oil Rate Today Mainpuri
यूपी के तेल तिलहन बाजार में सरसों के तेल के भाव सबसे कम आज 31 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं उससे पहले तीन दिन तक 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये थे। इसी तरह 26 मार्च को न्यूनतम सरसों का तेल के रेट एटा में 139 रुपये प्रति लीटर, एटा में ही 23, 24 और 25 मार्च को 128 रुपये, 21 और 22 मार्च को फर्रुखाबाद में 149 रुपये प्रति लीटर, 19 और 20 मार्च को शाहजहांपुर में 154 रुपये और 17 और 18 मार्च को हाथरस में 142 रुपये थे।