
उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम बदलने जाने के क्रम में अब लखनऊ को लेकर अटकलें तेज हो गई। लखनऊ का नाम बदल सकता है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा सीएम योगी के उस ट्वीट की हो रही है, जिसको उन्होंने पीएम मोदी के स्वागत के लिए किया था। कहा जा रहा है कि उनके ट्वीट में पहली बार ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है। इस भाषा के अलग निहितार्थ हैं।
क्या कहा था सीएम योगी ने
सोमवार को योगी आदित्यनाथ के नाम से संचालित ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया गया-‘शेषावतार भगवान लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत है।’ यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई तस्वीर को टैग करते हुए किया गया है। इससे यह अटकल लगाई जा रही हैं कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर किया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से इसी फोटो के साथ किए गए ट्वीट की भाषा अलग है। इसमें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत की बात लिखी है। उधर, कुछ लोग लखनऊ का नया नाम भी सुझाने लगे हैं और उन्होंने इसका नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी रखने की सलाह दी है।
पहले बदल चुके है कई नाम
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब तक कई जगहों के नाम बदल चुकी है। यूपी सरकार पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है। इसके अलावा योगी सरकार में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन कर चुकी है।
Published on:
17 May 2022 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
