नासिरा शर्मा हिंदी की प्रसिद्ध कहानीकार और लेखिका हैं। 1948 में इलाहाबाद में जन्मी नासिरा शर्मा को साहित्य विरासत में मिला। नासिरा शर्मा ने फारसी भाषा व साहित्य में एमए किया, उर्दू, अंग्रेज़ी और पश्तो भाषाओं पर उनकी गहरी पकड़ है लेकिन उनके समृद्ध रचना संसार में दबदबा हिंदी का ही है। ईरानी समाज और राजनीति के साथ-साथ उन्हें साहित्य, कला व सांस्कृतिक विषयों का भी विशेषज्ञ माना जाता है। पिछले साल लखनऊ में भी उन्हें सम्मानित किया गया था। लखनऊ से उनका पुराना नाता रहा है। यहां कई कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया है।