23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Book Lovers Day 2021 : 9 अगस्त को है नेशनल बुक लवर्स डे, जानें- वे पुस्तकें जो बदल देंगी आपका मुश्किल वक्त

National Book Lovers Day 2021- नेशनल बुक लवर्स डे मनाने का मकसद ही लोगों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 07, 2021

National Book Lovers Day 2021 motivational books will help you

लखनऊ. National Book Lovers Day 2021- किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। कहते हैं कि एक अच्छी पुस्तक 100 दोस्तों के बराबर होती है। किताबों के पढ़ने से हमारे मस्तिष्क का विकास होता है। वास्तविक जीवन की शुरुआत होती है। लेकिन, आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास किताबों के वक्त नहीं है या फिर हम ही हम समय निकाल नहीं पाते। इसीलिए प्रतिवर्ष 9 अगस्त को नेशनल बुक लवर्स डे मनाया जाता है। National Book Lovers Day मनाने का मकसद ही लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

देश-दुनिया के तमाम लेखकों ने हर क्षेत्र से जुड़ी शानदार पुस्तकें लिखी हैं। फिर वह चाहे राजनीति हो, अर्थशास्त्र हो, जीवन दर्शन हो, सामाजिक जीवन हो या फिर बिजनेस मंत्र। अच्छी किताबों का नियमित अध्ययन आपके जीवन की तमाम कठिनाइयों को आसान कर सकता है। मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी आप सफलता के नये आयाम सुन सकते हैं।

इन तरीकों से मनाए बुक लवर्स डे- (How to Celebrate Book Lovers Day)
बुक लवर्स डे पर कुछ नहीं शुरुआत कर हम इस दिन को खास बना सकते हैं। इस दिन हम किसी लाइब्रेरी जा सकते हैं। अपने लिए रोजाना पुस्तकें पढ़ने का लक्ष्य सेट कर सकते हैं। किताबों को दान में दे सकते हैं या फिर नई किताब खरीद सकते हैं। इसके अलावा किंडल जैसे प्लेटफॉर्म पर किताब पढ़ सकते हैं।

कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स– (Facts)
1 - रोज किताब पढ़ने से आपकी समझ बढ़ती है
2 - अगर आप पूरे दिन में रोज एक घंटा भी किताब पढ़ते हैं तो आपका तनाव कम होता है
3 - किताब पढ़ने से सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है
4 - किताब पढ़ने से अच्छी नींद आती है
5 - किताबों का पढ़ना आपके अंतर्मन को सुकून देता है
7 - किताबों का अध्य्यन आपको उम्र के साथ तेज भी रखता है

जरूर पढ़ें ये किताबें
- जॉर्ज ऑरवेल द्वारा रचित 1984
- जेके राउलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर एंड द फिलोसोफर्स स्टोन।
- द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जेआरआर टॉल्किन द्वारा रचित
- जेन ऑस्टेन द्वारा रचित प्राइड एंड प्रेजुडिस
- हार्पर ली द्वारा रचित टू किल अ मॉकिंगबर्ड
- ऐनी फ्रैंक द्वारा रचित एक युवा लड़की की डायरी

दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुस्तकें
- रिच डैड, पुअर डैड
- अलकेमिस्ट
- सोचिये और अमीर बनिए
- बड़ी सोच का बड़ा जादू
- सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी
- जीत आपकी
- रहस्य (The Secret)
- विंग्स ऑफ फायर
- जैसा तुम सोचते हो
- द हॉली बाइबल
- चेयरमैन माउत्से-तुंगु
- हैरी पॉटर

यह भी पढ़े : अब आया डिजिटल लाइब्रेरी का जमाना, जानें- रीडिंग एप्स और वेबसाइट के बारे में

रिपोर्ट- प्रगति तिवारी