1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनपीएस में निवेश पर मिलेंगे 1.12 करोड़ रुपए, 60 साल के बाद मिलेगी 44793 मासिक पेंशन

महिलाओं को 60 साल की उम्र के बाद आत्मनिर्भर बनाने व मासिक आय प्राप्त करने के लिए एनपीएस में निवेश करना एक बेहतर व सरल माध्यम है। जो लोग यह चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनके परिवार के सदस्यों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पडे और वह आत्मनिर्भर रहें उन्हें एनपीएस में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 24, 2022

npa2.jpg

लखनऊ. अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार को सिक्योर करना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प है। एनपीएस में निवेश करने पर 10% वार्षिक ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 30 वर्ष की है और आप प्रति महीने पांच हजार रुपये एनपीएस में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र में आपको 1.12 करोड रुपए की कुल रकम मिलेगी। कुल रकम में से 45 लाख रुपए आपको एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। बाकी बची रकम में से आप को प्रति माह 44793 रुपये पेंशन के रूप में भुगतान किया जाएगा। ‌

महिलाओं को दें आर्थिक सुरक्षा को तोहफा

महिलाओं को 60 साल की उम्र के बाद आत्मनिर्भर बनाने व मासिक आय प्राप्त करने के लिए एनपीएस में निवेश करना एक बेहतर व सरल माध्यम है। जो लोग यह चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनके परिवार के सदस्यों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पडे और वह आत्मनिर्भर रहें उन्हें एनपीएस में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है।

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: सपा को कॉन्ग्रेस के सहयोग के मुद्दे पर अखिलेश ने दिया जवाब, अब क्या करेंगी प्रियंका

ऐसे करें प्रीमियम का भुगतान

एनपीएस में निवेश करने के लिए आप महीने में या वार्षिक तौर पर पेमेंट कर सकते हैं। एक हजार रुपये मिनिमम प्रीमियम का भुगतान कर एनपीएस स्कीम का हिस्सा बना जा सकता है। एनपीएस में 10% वार्षिक ब्याज मिलता है। एनपीएस के तहत रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन अजीवन मिलती है। ऐसे में 60 साल की उम्र के बाद आर्थिक तौर पर सुरक्षा देने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है।

ये भी पढ़ें: यूपी मौसम अलर्ट: आने वाले दिनों में मौसम का हाल, जानें आप के क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम