
लखनऊ. अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार को सिक्योर करना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प है। एनपीएस में निवेश करने पर 10% वार्षिक ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 30 वर्ष की है और आप प्रति महीने पांच हजार रुपये एनपीएस में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र में आपको 1.12 करोड रुपए की कुल रकम मिलेगी। कुल रकम में से 45 लाख रुपए आपको एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। बाकी बची रकम में से आप को प्रति माह 44793 रुपये पेंशन के रूप में भुगतान किया जाएगा।
महिलाओं को दें आर्थिक सुरक्षा को तोहफा
महिलाओं को 60 साल की उम्र के बाद आत्मनिर्भर बनाने व मासिक आय प्राप्त करने के लिए एनपीएस में निवेश करना एक बेहतर व सरल माध्यम है। जो लोग यह चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनके परिवार के सदस्यों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पडे और वह आत्मनिर्भर रहें उन्हें एनपीएस में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है।
ऐसे करें प्रीमियम का भुगतान
एनपीएस में निवेश करने के लिए आप महीने में या वार्षिक तौर पर पेमेंट कर सकते हैं। एक हजार रुपये मिनिमम प्रीमियम का भुगतान कर एनपीएस स्कीम का हिस्सा बना जा सकता है। एनपीएस में 10% वार्षिक ब्याज मिलता है। एनपीएस के तहत रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन अजीवन मिलती है। ऐसे में 60 साल की उम्र के बाद आर्थिक तौर पर सुरक्षा देने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है।
Updated on:
24 Jan 2022 12:55 pm
Published on:
24 Jan 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
