Video: नेहा सिंह राठौर ने पहलवानों के समर्थन में गाया गाना, सेंगोल का भी किया जिक्र
Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, जिसके जरिए एक बार फिर से उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। गाने का नाम 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' है। इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर भी निशाना साधा।