17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Singh Rathore: “यूपी में का बा पार्ट 3” रिलीज, लोगों का मिल रहा जबर्दस्त रिस्पॉन्स

"यूपी में का बा" पार्ट 3 भी मार्केट में आ गया है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस गाने के ज़रिये एक बार फिर सरकार की खिंचाई की है। पहले के दोनों गानों की तरह जबर्दस्त पसंद किया जा रहा है और वायरल हो गया है। अभी तक यूट्यूब पर करीब 10 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं।

1 minute read
Google source verification
Neha Singh Rathore: "यूपी में का बा पार्ट 3” रिलीज

Neha Singh Rathore: "यूपी में का बा पार्ट 3” रिलीज

Neha Singh Rathore “UP Me KA BA Part 3”: "यूपी में का बा" पार्ट 3 भी मार्केट में आ गया है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस गाने के ज़रिये एक बार फिर सरकार की खिंचाई की है। इस गाने में अखलाक की लिंचिंग, गायों की हालत, पेपर लीक काण्ड, बेरोजगारी आदि को लेकर तंज कसा है। ये गाना भी पहले के दोनों गानों की तरह जबर्दस्त पसंद किया जा रहा है और वायरल हो गया है। अभी तक यूट्यूब पर करीब 10 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं। नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर भी इस गाने को शेयर किया है। जिस पर सैकड़ों लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इस पर बेहद मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने ये भी लिखा कि आप ऐसे ही लिखते रहो, जो जलते हैं उन्‍हें जलने दो। हालांकि कई यूजर्स उन्हें चमचा बता कर ट्रोल भी कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे हैं खूब कमेंट

कुछ यूजर्स नेहा सिंह राठौर के गानों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं...

यह भी पढ़ें: 'यूपी में का बा' का पार्ट—2 रिलीज, जानिए गायिका नेहा सिंह राठौर का अम्बेडकर नगर से कनेक्शन

रवि किशन ने गाया था 'यूपी में सब बा'

भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर, भाजपा सांसद और अभिनेता रविकिशन के 'यूपी में सब बा' के बाद 'यूपी में का बा' गाने के बाद चर्चा में आईं थीं। इसके बाद यूपी में योगी सरकार के खिलाफ घेरने के लिए विपक्ष ने भी उनके वायरल गाने का सहारा लिया। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में में ये गाना सुनते हुए नजर आए. नेहा सिंह राठौर 'यूपी में का बा' गाने के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं तो ट्रोल भी हुईं।