27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Covid Variant XE: देश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक, जानिए उत्तर प्रदेश में क्या हैं इंतजाम और स्थिति

XE Corona Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने सबकी चिंताएं फिर से बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में कोरोना पाबंदियां पूरी तरह से खत्म हो गई थी। देश में नए वैरिएंट की दस्तक ने फिर मजबूरियों में डाल दिया। बता दें कि प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले निरंतर दर्ज हो रहे। यूपी में नए वैरिएंट को लेकर इंतजाम है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Apr 06, 2022

Covid New Variant in India: कोरोना ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी। पिछले दिनों कोरोना से मिली राहत से एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों को मास्क फ्री कर दिया गया था वहीं, नए वैरिएंट ने अब चिंता बढ़ा दी। यूके में कोविड का नया वैरिएंट 'XE' तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी भी जारी की है। आपको बता दें कि XE वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है, जो कि पिछले वैरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से शिकार बनाता है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिले जरूर कोरोना मुक्त हो गए। लेकिन बुधवार को जारी रिपोर्ट में एक की मौत, 34 नए मामले और 344 सक्रिय मामले दर्ज हुए।

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूके के कई हिस्सों में इस बेहद संक्रामक वैरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं। शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह स्टील्थ ओमिक्रॉन से भी 10 गुना अधिक संक्रामक हो सकता है। सभी देशों को कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि जिस तेजी से इसके फैलने की प्रकृति देखी गई है, यह चिंता बढ़ाने वाली है। मुंबई की एक 50 वर्षीय महिला XE वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। महिला पिछले दिनों यूके से लौटी है। म्यूटेट वैरिएंट और केस के चलते लोगों में संक्रमण के बढ़ने का डर सताने लगा है। स्वास्थ्य विभाग प्रमुख अमित मोहन के मुताबिक अभी राज्यों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं आई है। लेकिन लोगों से मास्क पहनने की अपील है। जैसे ही कुछ होता है सख्ती के साथ पालन होगा।

यह भी पढ़े - अपनों को सेहतमंद रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस तरह के भेंजे संदेश

कितना खतरनाक है XE वेरिएंट? (How much Dangerous XE Variant)

कोरोना वायरस का ये नया रूप ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो वर्जन से मिल कर बना है। उनका म्यूटेंट हाईब्रिड है। ये दोनों वर्जन हैं BA.1 और BA.2. एक्सई वेरिएंट के मामले सबसे पहले जनवरी 2022 में यूनाइटेड किंगडम में सामने आए थे। फिलहाल पूरी दुनिया में इसके कम ही केस सामने आए हैं। संख्या सैकड़ों में ही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि XE वेरिएंट कोरोना के किसी भी दूसरे वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। पहले ओमिक्रॉन को सबसे ज्यादा ट्रांसमिसिबल कोरोना वेरिएंट बताया गया था। लेकिन XE के ओमिक्रॉन के BA.2 वेरिएंट से भी 10 पर्सेंट ज्यादा संक्रामक होने की बात सामने आई है। जान के खतरे के लिहाज से एक्सई वेरिएंट कितना घातक है, ये भी साफ नहीं है।

क्या है नए वैरिएंट के लक्षण (Symptoms of XE Variant)

हेल्थ एक्सपर्ट्स ने XE वैरिएंट पर फिलहाल कोई खास लक्षण नहीं बताए। लेकिन 10 लक्षणों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। नये कोविड वैरिएंट के मुख्य लक्षणों (main symptoms of XE Variant) बुखार, गले में सूजन, गले में खराश, खांसी, जुकाम, स्किन इर्रिटेशन, त्वचा का रंग बदलना, पेट में गड़बड़ी, असामान्य धड़कन, दिल की बीमारी आदि हो सकते हैं।

यह भी पढ़े - असलहों की शौकीन महिलाएं ऐसे करें आवेदन, आसानी से मिल रहा रिवॉल्वर का लाइसेंस

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति (UP Covid Update)

बुधवार यानि 6 अप्रैल की 24 घंटे में जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना से सोनभद्र जिले में एक की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में कुला 34 नए मामले दर्ज हुए। कोरोना के 58 मरीज उपचाराधीन भी हुए। प्रदेश में कुल 344 सक्रिय मामले है।