27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरिया शेर से भिड़ेगी आल्हा-ऊदल की टीम, ब्रज के मोढ़ा को चुनौती देंगे अवध के नवाब

इस क्रिकेट प्रतियोगिता को स्थानीयता से जोडने के मकसद से नामकरण भी बेहद रोमांचक तरीके से किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
igcl

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल की तर्ज पर प्लेटफार्म मुहैया कराने के मकसद से एक अनोखे आयोजन की तैयारी चल रही है । इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के बाद अब उत्तर प्रदेश की बीस क्रिकेट टीमों की नीलामी की तैयारी की जा रही है । प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी टीमों को इस नए तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा ।

यह भी पढें - पुष्पक एक्सप्रेस को अब बरेली से चलाने की तैयारी

जून में हो सकती है शुरुआत

इस क्रिकेट प्रतियोगिता का स्थानीयता का रूप देने के लिए नामकरण भी बेहद रोमांचक तरीके से किया जाएगा। मसलन इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कोई टीम भोजपुरिया शेर के नाम से हिस्सा लेती नजर आएगी तो बुंदेलखंड की कोई टीम आल्हा-ऊदल के नाम पर मैदान में होगी । नवाबी अवध और ब्रज के मोढ़ा जैसी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की 20 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी । इस प्रतियोगिता को जून महीने में आयोजित करने की तैयारी चल रही है ।

यह भी पढें - अम्बेडकर जयंती पर योगी आदित्यनाथ को दलितमित्र सम्मान, विपक्ष भी करेगा शक्ति प्रदर्शन

बीसीसीआई के ट्रायल में मिलेगा मौक़ा

आईजीसीएल के चेयरमैन अनुराग भदौरिया के मुताबिक इस आयोजन को लेकर कई प्रायोजकों से बात चल रही है। कई प्रायोजकों ने इसमें रूचि भी दिखाई है । प्रयास है कि आईजीसीएल के माध्यम से क्रिकेट की जो प्रतिभाएं सामने आई हैं, उन्हें आईपीएल की तर्ज पर एक शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के सेलेक्शन कमिटी के सदस्य से भी उनकी बात हुई है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भारतीय टीम के लिए होने वाले ट्रायल में भी मौका मिलेगा।

यह भी पढें - मायावती लड़ेंगी 2019 का चुनाव, आक्रामक अंदाज में भाजपा को चुनौती देने की तैयारी