लखनऊ

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा ?

CM Yogi Statement on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने क्या कहा आइए बताते हैं। 

less than 1 minute read
Feb 16, 2025

Uttar Pradesh CM Statement on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज आने वाली ट्रेन के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दुख जताया है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

सीएम योगी ने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

क्या है मामला ? 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। 

Also Read
View All

अगली खबर