
कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी रिंकू सिंह।
IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 1 रन से हराकर जगह बनाई है। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएम 2023 में यात्रा पूरी तरह खत्म हो गई है। लेकिन हार कर भी लोगों का दिल जीत गए केकेआर के रिंकू सिंह। उनका तूफानी खेल हर तरफ वाह-वाही हो रहा है।
IPL 2023 में सबसे खास हाइलाइट्स कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह। गुजरात के खिलाफ हार के ओवर में 5 छक्के हासिल करने वाली टीम को जीत हासिल करने वाले रिंकू के लिए यह सीजन शानदार रहा है।
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन के आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली, उससे यह साबित हो गया कि वह भारत के नए फिनीशर बनने की पूरी क्षमता रखते हैं। उन्होंने इस पूरे सीजन में केकेआर के लिए लगातार रन बनाए। इसी के साथ वह इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
रिंकू सिंह ने प्रदर्शन से किया हैरान
आईपीएल के इस सीजन में चेज करते हुए रिंकू सिंह के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया। वो मैच के आखिरी ओवर में जिस तरह से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आए, वैसा कम ही देखने को मिलता है। रिंकू सिंह ने इस सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी टीम यानी केकेआर के लिए 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 59.25 की औसत साथ ही 149.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी निकली जबकि उन्होंने 31 चौके व 29 छक्के भी जड़े। जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन रहा।
रिंकू सिंह ने खेली नाबाद 67 रन की पारी
रिंकू सिंह ने केकेआर के आखिरी लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली जो उनकी आईपीएल क्रिकेट करियर की सबसे बेस्ट पारी भी साबित हुई। खास बात यह है कि रिंकू हालातों के हिसाब से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। लक्ष्य का पीछा करते समय रिंकू के खेलने का अंदाज धोनी जैसा है। वह मैच को अंत तक ले जाते हैं। आखिरी ओवर में गेंदबाज पर दबाव बनाकर मैच जीतने की कोशिश करते हैं।
एक ओवर में 5 छक्के चौक में आए थे रिंकू सिंह
रिंकू ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्कों चौक पर जीत हासिल की थी। इसके बाद चेन्नई के खिलाफ मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। रिंकू लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशान नहीं होते हैं और शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी करते हैं। इसके बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। धोनी भी इसी अंदाज में टारगेट का पीछा करते हैं। इसी वजह से उन्हें अगला धोनी माना जा रहा है।
मेगा 2023 में रन चेज में रिंकू सिंह
4 रन(4 बॉल) बनाम पीबीकेएस
48* रन(21) बनाम जीटी
58*रन (31) बनाम एसआरएच
53 * रन (33) बनाम सीएसके
21* रन (10) बनाम पीबीकेएस
54 रन (43) बनाम सीएसके
67 * रन (33) बनाम एलएसजी
Updated on:
21 May 2023 07:23 am
Published on:
21 May 2023 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
