
अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।
लखनऊ. अगर आप नया बिजली कनेक्शन (New Electricity Connection) लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। प्रदेश भर से मिल रहीं शिकायतों के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नया कनेक्शन लेने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नये आदेश के मुताबिक, नया कनेक्शन लेने के लिए यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के झटपट पोर्टल (uppcl.org/upenergy.in) पर आवेदन कर ऑनलाइन ही शुल्क जमा करना होगा। आवेदन के हफ्ते भर के भीतर ही आपको नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। आवदेन के सात दिनों के भीतर अगर आपको बिजली कनेक्शन नहीं मिला तो खंड के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को इसका जिम्मेदार माना जाएगा और उन पर कार्यवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेश में यह आदेश चार अक्टूबर से प्रभावी हो गया है।
मुख्य अभियंताओं ने सर्किल अफसर, खंड के एक्सईएन को आदेश का सर्कुलर भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि अभियंताओं को कनेक्शन देने के दौरान जो प्रक्रिया की जाएगी, उसे झटपट पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस आदेश के बाद से एक्सईएन, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंताओं में हड़कम्प मचा है। माना जा रहा है कि इस प्रकिया को आम जनता को कनेक्शन के बदले पैसे नहीं देने होंगे, वहीं देरी को लेकर जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की जाएगी। प्रदीप कक्कड़ मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती ने कहा कि अब आवेदकों को सात दिन में नया बिजली कनेक्शन देना होगा। नहीं तो एक्सईएन, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता दोषी माने जाएंगे।
झटपट पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन
नया कनेक्शन लेने वाले आवेदकों को यूपी पॉवर कार्पोरेशन के झटपट पोर्टल की वेबसाइट (uppcl.org/upenergy.in) पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट पर जाते ही कंज्यूमर कॉर्नर का ऑप्शन खुलेगा। यहां एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा। इसे भरने के बाद मकान मालिक या किरायेदार होने के दस्तावेज अपलोड करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित खंड के एक्सईएन के पास पहुंच जाएगा। एक्सईएन इस आवेदन को जिम्मेदार अभियंता (उपखंड अधिकारी व अर अभियंता) को ऑनलाइन ही फॉरवर्ड कर रिपोर्ट तलब करेंगे।
नये कनेक्शन का रेट
- एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 1817 रुपए और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 2617 रुपए चुकाने होंगे+100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
- दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए घरेलूउपभोक्ताओं को 2217 रुपए और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 3617 रुपए चुकाने होंगे+100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
- तीन किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 2617 रुपए और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 4617 रुपए चुकाने होंगे+100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
- चार किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 3017 रुपए और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 5617 रुपए चुकाने होंगे+100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
- 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 7967 रुपए और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 10967 रुपए चुकाने होंगे+100 रुपए प्रोसेसिंग फीस
Published on:
06 Oct 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
