24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ऐसे नहीं बनेंगे पासपोर्ट, जाति-आय जैसे प्रमाणपत्र, सरकार ने जारी की नई गाइलाइन

जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु, पासपोर्ट जैसे दूसरे तरह के प्रमाणपत्र बनवाने के नियम में बदलाव...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Sep 16, 2019

अब ऐसे नहीं बनेंगे पासपोर्ट, जाति-आय जैसे प्रमाणपत्र, सरकार ने जारी की नई गाइलाइन

अब ऐसे नहीं बनेंगे पासपोर्ट, जाति-आय जैसे प्रमाणपत्र, सरकार ने जारी की नई गाइलाइन

लखनऊ. एक ऐसी खबर जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिये। दरअसल अगर आपके घर का बिजली बिल बकाया है तो जाति (Caste Certificate), आय (Income Certificate), निवास (Residence Certificate), जन्म-मृत्यु (Birth Certificate Death Certificate), पासपोर्ट (Passport) जैसे दूसरे तरह के प्रमाणपत्र नहीं बन पाएंगे। सरकार ने इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिये जरूरी गाइडलाइंस में कुछ बदलाव किया है। जिसके बाद से प्रमाणपत्रों के आवेदन के समय आपको साथ में बिजली बिल के भुगतान की रसीद भी लगानी होगी। शासन की तरफ से मिले निर्देशों के बाद यह व्यवस्था एक अक्टूबर से लागू हो जाएगी।


बिजली बिल बाकी तो नहीं बनेंगे प्रमाणपत्र

दरअसल लंबे समय तक भुगतान नहीं किए जाने से उपभोक्ताओं का काफी बिजली का बिल बकाया हो जाता है। जिसकी रिकवरी के दौरान उसकी बिजली काट दी जाती है। कुछ मामलों में तो आरसी भी जारी की जाती है। ऐसे मामलों में उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा नहीं मिल पाती। वहीं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के सामने भी नकद धनराशि की समस्या खड़ी हो जाती है और कारपोरेशन को बिजली खरीदने में परेशानी होने लगती है। इसको देखते हुए एक अक्तूबर से सभी तरह के प्रमाणपत्र बनवाने में बिजली बिल के बकाया न होने संबंधी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं से जब प्रमाणपत्र बनवाने के समय बिजली बिल के जमा होने का शपथपत्र लिया जाएगा तो सभी समय से अपना बिल जमा करने लगेंगे।


देना होगा ये शपथपत्र

इस नियम के बाद से राज्य सरकार द्वारा जन सुविधा केन्द्रों, तहसील, कलेक्ट्रेट समेत दूसरे विभागों के माध्यम से आमजन को दी जाने वाली सेवाओं का प्रार्थना पत्र देते समय आवेदक को साथ एक प्रमाण पत्र देना होगा। इसमें लिखा हुआ होगा कि आवेदक द्वारा या उसके परिजन (जिसके नाम से भवन/आवास है) का बिजली बिल (प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते समय की तिथि से पूर्व के माह का) जमा कर दिया गया है।


इन प्रमाणपत्रों के लिये बिजली बिल जरूरी

- राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate),

- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate),

- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate),

- हैसियत प्रमाणपत्र (Haisiyat Certificate),

- खतौनी की नकल (Khatauni),

- नगर विकास विभाग द्वारा जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate),

- मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate), जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate),

- मृत्यु प्रमाणपत्र और कुटुंब रजिस्टर नकल के लिए आवेदन

- जिला प्रशासन द्वारा लाउड स्पीकर, लोक संबोधन प्रणाली, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

- नगर निगम द्वारा वसूल किये जाने वाला गृहकर एवं जलकर,

- संपत्तियों के दाखिल खारिज की कार्रवाई,

- पासपोर्ट Passport, पैनकार्ड PAN Card,

- प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana),

- शस्त्र लाइसेंस शस्त्र लाइसेंसों (Armed License) का नवीनीकरण,

- खनन के पट्टे, आबकारी लाइसेंस,

- स्टांप लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन।

यह भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा और अजितेश के तलाक को लेकर बड़ी खबर, छलक आया दोनों का दर्द