
अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नए रूल्स
लखनऊ. नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) को लेकर देशभर में हंगामा है। इसके तहत हेलमेट न पहनने या नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना भरना होगा। इस आदेश के उल्लंघन करने पर लोगों से भारी जुर्माना वसूला गया है। लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं होती। अगले माह से हेलमेट की खराब गुणवत्ता पर भी चालान कट सकता है। वहीं, जल्द ही मोटर साइकिल-स्कूटी सवारों के लिए नए डिजाइन के हल्के, मजबूत और हवादार हेलमेट मुहैया होंगे।
सरकारी अध्ययन के अनुसार, देश में प्रतिदिन हेलमेट नहीं पहनने से 28 दुपहिया चालकों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है। संशोधित अधिनियम में हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाने के अलावा गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर भी फैसला किया गया है।
200 ग्राम से कम हो वजन
नए मानकों के तहत हेलमेट का वजन एक किलो 200 ग्राम से कम होगा। वहीं, हेलमेट का डिजाइन ऐसा होगा कि हवा का आवागमन सही हो। हल्के और हवादार हेलमेट पहनने में बोझिल नहीं होंगे।
Published on:
15 Sept 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
