21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप खरीदने जा रहे हैं नई गाड़ी, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी, इस सुविधा के साथ पैसे भी बचेंगे

विभाग के नए नियमों के मुताबिक अब वाहनों का अस्थाई रजिस्ट्रेशन (Temporary Registration) नहीं कराना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Apr 11, 2021

अगर आप खरीदने जा रहे हैं नई गाड़ी, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी, इस सुविधा के साथ पैसे भी बचेंगे

अगर आप खरीदने जा रहे हैं नई गाड़ी, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी, इस सुविधा के साथ पैसे भी बचेंगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नया वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब विभाग नये वाहन खरीदने के बाद उसके रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को पहले से काफी आसान करने की तैयारी में है। विभाग के नए नियमों के मुताबिक अब वाहनों का अस्थाई रजिस्ट्रेशन (Temporary Registration) नहीं कराना पड़ेगा। अब वाहन मालिकों को नई गाड़ी खरीदने पर स्थाई नंबर (Permanent Number) मिलेगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल अभी लोगों को स्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए डीलर से लेकर एआरटीओ ऑफिस तक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमें उसे काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। जानकारी के मुताबिक इस महीने के आखिर तक विभाग की तरफ से यह व्यवस्था लागू हो सकती है।

अभी ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन

पुरानी व्यवस्था के मुताबिक अगर अभी तक कोई नई शख्स जिस जिले का रहने वाला है, उसे छोड़कर किसी दूसरे जिले से वाहन खरीदता है तो उसे अस्थाई रजिस्ट्रेशन (Temporary Registration) कराना पड़ता है। इस अस्थाई रजिस्ट्रेशन की वैधता एक महीने की होती है। इससे पहले वाहन स्वामी को अपने गृह जिले में इसका स्थाई रजिस्टेशन कराना होता है। इसके लिए जहां से गाड़ी खरीदी जाती है, उस संबंधित जिले से एनओसी भी लेनी पड़ती है।

अब नियम में होगा ये बदलाव

नई व्यवस्था के मुताबिक विभाग जो बदलाव करने वाला है, उसके तहत अब वाहन मालिकों को अस्थाई पंजीकरण नहीं कराना होगा। अब उसे सीधा स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। यानी अगर नई व्यवस्था लागू हो जाती है तो इससे लोगों के लिए काफी सहूलियत मिल जाएगी, क्योंकि अभी लोगों को स्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए डीलर से लेकर एआरटीओ ऑफिस तक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिसमें उन्हें काफी परेशानी भी होती है। जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था के तहत होने वाले बदलावों के लिए विभाग के पोर्टल में भी बदलाव किए जाएंगे। इसमें वाहन मालिकों को इलेक्ट्रानिक रूप में स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Night Curfew के दौरान इसको माना जाएगा पास, सिर्फ इन्हें ही मिलेगी आने-जाने की छूट, जाने सरकार की गाइडलाइंस