
Toll tax rate: विधानसभा चुनाव 2022 के बाद एनएचएआई(NHAI) टोल टैक्स(toll tax) की नई दरें(Rate) लागू कर सकता है। हर वर्ष एनएचआई(NHAI) की ओर से टोल टैक्स की नई दरें जारी की जाती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएचआई 1 अप्रैल 2022 को टोल टैक्स की नई दरें लागू करने की योजना तैयार कर रहा है। अभी टोल टैक्स की नई दरें निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन यह अनुमान है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद टोल टैक्स में इजाफा हो सकता है। हालांकि, अभी तक एनएचआई की ओर से बढ़े हुए टोल टैक्स को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
कानपुर इटावा रूट के बारा टोल प्लाजा की दरें बढ़ाने की तैयारी
कानपुर इटावा रोड पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर टोल रेट बढ़ाने की तैयारियां की जा रही हैं। पहले यहां पर कम टोल गेट होते थे जिसे चलते वाहनों की भीड़ लगती थी। हालांकि, फास्ट टैग की सुविधा शुरू होने के बाद व टोल गेट की संख्या बढ़ाने के बाद अब आसानी से गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजर जाती हैं, लेकिन यह जानकारी मिली है कि एनएचआई कानपुर इटावा रूट के बारा टोल प्लाजा पर टोल रेट को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
8 वर्ष निर्धारित होती है टोल टैक्स की नई दरें
प्रत्येक वर्ष टोल टैक्स की दरों को लेकर एनएचआई(NHAI) समीक्षा करता है। महंगाई को ध्यान में रखते हुए टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया व0 घटाया जाता है। एक बार फिर से एनएचएआई टोल टैक्स की नई दरों को लेकर चिंतन कर रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में टोल टैक्स की नई दरें जारी की जा सकती हैं। सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी व रखरखाव एनएचआई के पास होता है। एनएचआई महंगाई को ध्यान में रखते हुए टोल टैक्स का निर्धारण करता है। टोल टैक्स से मिलने वाली धनराशि का उपयोग सड़कों के रखरखाव व नई सड़कों के निर्माण में किया जाता है।
बीते दिनों एनएचएआई ने शुरू की थी फास्टट्रैग की सुविधा
टोल टैक्स पर लगने वाली भीड़ से निजात दिलाने के लिए एक वर्ष पहले एनएचएआई ने फास्ट टैग की सुविधा शुरू की है। फास्ट टाइप की सुविधा शुरू होने से टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइने लगना खत्म हो गया है। वहीं अब जब फास्ट टैग की सुविधा को काफी हद तक लागू कर दिया गया है। जिसके बाद अब टोल प्लाजा पर भीड़ नहीं इकट्ठा होती है। फास्ट टैग की सुविधा के चलते वाहन आसानी से टोल प्लाजा से गुजर जाते हैं वहीं जिन वाहनों में फास्ट टैग नहीं लगा होता है उनसे टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान कराया जाता है।
Updated on:
05 Mar 2022 11:02 am
Published on:
05 Mar 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
