
नैरोबी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IS आतंकी साजिशकर्ता अराफात अली गिरफ्तार
NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, हरदोई और बाराबंकी में की गई।
एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स और महिला पुलिस कर्मियों के साथ इन संगठनों के ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी की। एनआईए की टीम अचानक छापेमारी के लिए पहुंची और पीएफआई से जुड़े संगठनों के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
लखनऊ में 3 घरों में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के 3 घरों में एनआईए ने छापेमारी की। इस दौरान वहां के लोगों से पूछताछ की गई। एनआईए की टीम ने पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों को लेकर जांच पड़ताचल की और दस्तावेज खंगाले। इस दौरान पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया। आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिसकर्मी तैनात रहे।
3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
बताया जा रहा है कि सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने बुधवार को छापेमारी में सवालों की झड़ी लगा दी। लखनऊ में खदरा में डॉ. ख्वाजा, मास्टर शमीम और मौलाना जमील के घर पर पहुंचकर छापेमारी की गई। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है और मदेयगंज थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
काफी समय से देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय होने का आरोप
चर्चा है कि बुधवार को जिन ठिकानों पर छापे मारे गए, वे पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बावजूद युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जुटा रहे थे। लखनऊ के अलावा बाराबंकी और बहराइच में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों को एनआईए और एटीएस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अन्य जगहों से भी कई गिरफ्तारी की गई हैं।
Published on:
11 Oct 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
