28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA का PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर रेड, यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में छापेमारी, पूछताछ जारी

NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश में एनआईए (NIA) का पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े अन्य संगठनों पर कार्रवाई जारी है। एनआईए पीएफआई के तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यूपी के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Oct 11, 2023

नैरोबी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IS आतंकी साजिशकर्ता अराफात अली गिरफ्तार

नैरोबी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही IS आतंकी साजिशकर्ता अराफात अली गिरफ्तार

NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, हरदोई और बाराबंकी में की गई।

एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स और महिला पुलिस कर्मियों के साथ इन संगठनों के ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी की। एनआईए की टीम अचानक छापेमारी के लिए पहुंची और पीएफआई से जुड़े संगठनों के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

लखनऊ में 3 घरों में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के 3 घरों में एनआईए ने छापेमारी की। इस दौरान वहां के लोगों से पूछताछ की गई। एनआईए की टीम ने पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों को लेकर जांच पड़ताचल की और दस्तावेज खंगाले। इस दौरान पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया। आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिसकर्मी तैनात रहे।

3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
बताया जा रहा है कि सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने बुधवार को छापेमारी में सवालों की झड़ी लगा दी। लखनऊ में खदरा में डॉ. ख्वाजा, मास्टर शमीम और मौलाना जमील के घर पर पहुंचकर छापेमारी की गई। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है और मदेयगंज थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

काफी समय से देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय होने का आरोप
चर्चा है कि बुधवार को जिन ठिकानों पर छापे मारे गए, वे पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बावजूद युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जुटा रहे थे। लखनऊ के अलावा बाराबंकी और बहराइच में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों को एनआईए और एटीएस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अन्य जगहों से भी कई गिरफ्तारी की गई हैं।