14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नवरात्रि भूल से भी न करें ये 10 काम, हो सकता है घोर अनर्थ

Nine Days of Navratri: शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ 10 अक्टूबर दिन बुधवार से होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 03, 2018

lucknow

इस नवरात्रि भूल से भी न करें ये 10 काम, हो सकता है घोर अनर्थ

लखनऊ. शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ 10 अक्टूबर दिन बुधवार से होने जा रहा है। इस दौरान भक्तजन नौ दिनों (Nine Days of Navratri) तक शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। प्रथमा से शुरू होकर नवमी तक क्रमशः मां दुर्गा के इन रूपों की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री।

लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले आचार्य अशोक त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दू पंचांग के मुताबिक़, शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है तथा विजयादशमी की पहली नवमी तक रहता है।नौ दिनों तक मां दुर्गा के नवस्वरूपों का पूजन किया जाता है। भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा का उपवास कर पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कई लोग घर में कलश स्थापित करते हैं लेकिन इन नौ दिनों तक भक्त को कुछ नियमों का पालन करता होता है। व्रती को नवरात्रि के दौरान कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा उसे मां दुर्गा के क्रोध का भागी बनना पड़ेगा।

इन 10 बातों का रखें ध्यान : Things to Do In India For 9 Days Of Navratri

- नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले व्यक्ति को दाढ़ी-मूछ वा बाल नहीं कटवाने चाहिए।

- कलश स्थापना के बाद घर को खाली नहीं छोडऩा चाहिए।

- नौ दिन तक सात्विक भोजन करना चाहिए। इस दौरान नॉनवेज व लहसुन, प्याज का सेवन न करें।

- उपवास करने वाले व्यक्ति को व्रत के खाने में अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए।

- विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में नहीं सोना चाहिए।

- उपवास के दौरान शराब का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है।

- व्रत के दौरान तम्बाखू के सेवन से व्रत का फल नहीं मिलता है।

- व्रत के दौरान शारिरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

- महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए।

- मासिक धर्म के सात दिनों तक पूजन वर्जित किया गया है।