23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब पर पहली बार निरहुआ, आम्रपाली, यामिनी सिंह की ‘लल्लू की लैला’ 5 मार्च को रिलीज

फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर "लल्लू की लैला" (Lallu Ki Laila) 5 मार्च को पहली बार रिलीज किया जाएगा। इससे पहले इस फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों में भरपूर प्यार दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Nirahua Amrapali Dubey Yamini Singh Lallu ki Laila Released on Youtube

Nirahua Amrapali Dubey Yamini Singh Lallu ki Laila Released on Youtube

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'लल्लू की लैला' (Lallu Ki Laila) 5 मार्च सुबह छह बजे यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। लल्लू की लैला में निरहुआ का साथ इंडस्ट्री की दो कमाल की अभिनेत्रियों ने दिया हैं। जिसमें एक हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दूसरी है खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह (Yamini Singh)। फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर "लल्लू की लैला" 5 मार्च को पहली बार रिलीज किया जाएगा। इससे पहले इस फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों में भरपूर प्यार दिया था।

क्या है फिल्म का प्लॉट

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे शहर की पढ़ी लिखी लड़की आम्रपाली दुबे एक गांव के एक लड़के दिनेश लाल यादव को अनपढ़ और देहातीपने की वजह से रिजेक्ट कर देती है। तब निरहुआ की मां उसे कसम देती है कि वह शहर से किसी ऐसी लड़की से शादी करेगा, जो आम्रपाली दुबे से ज्यादा खूबसूरत है।

यह भी पढ़ें: फीस के मामले में कई अभिनेताओं से आगे हैं टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली, जानिये एक फिल्म के कितने करती हैं चार्ज

ऐसी दुल्हन की तालाश में वह (निरहुआ) दमन पहुंचता है। जहां उनकी मुलाकात यामिनी सिंह से होती है और वह उससे प्यार कर बैठता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक लड़की की हत्या में दिनेश लाल यादव को आरोपी बनाया जाता है।