13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Vacancy 2024: उत्तर पूर्व रेलवे में निकली बंपर भर्ती, तुरंत करें आवेदन, जानें रिक्त पदों की संख्या

उत्तर पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए 1104 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 12वीं पास उम्मीदवार 11 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के लिए पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 17, 2024

Railway Vacancy 2024

Railway Vacancy 2024

Railway Vacancy: अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो उत्तर पूर्व रेलवे की यह वैकेंसी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। उत्तर पूर्व रेलवे ने अपने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिसशिप के लिए 1104 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी से राहत की संभावना, पूर्वी तराई में बादल और बारिश के आसार

उत्तर पूर्व रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ गोरखपुर ने जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वर्कशॉप या यूनिट में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2024 है। इस भर्ती के तहत विभिन्न वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड में कुल 1104 अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास।
सम्बन्धित ट्रेड में ITI की डिग्री।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 जून 2024 तक 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

मेरिट के बेसिस पर चयन होगा।

फीस

उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिलाओं को प्रोसेसिंग फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर "आरआरसी एनईआर अप्रेंटिस भर्ती 2024" लिंक पर क्लिक करें।

जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।

फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रखें। यह भर्ती 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जल्द ही आवेदन करें और रेलवे में अपनी करियर की शुरुआत करें।